Mukti Mohan Birthday: सिनेमा जगत में वैसे तो ऐसी कई जीती जागती उदाहरण है, जिन्होंने अपने परिवार समेत अभिनय जगत में पहचान बनाई है और लोगों का मनोरंजन करते आए हैं। लेकिन आज हम ऐसी तीन बहनों की बात करेंगे जिन्होंने अपनी मेहनत और टैलेंट की वजह से सभी के दिलों में पहचान बनाई है। बात करें मोहन बहनों की तो मुक्ति मोहन, शक्ति मोहन और नीति मोहन तीनों ही अभिनय के क्षेत्र मे बुलंदियों को हासिल कर चुकी हैं। आज मुक्ति मोहन अपना 37वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में उनके बर्थडे के मौके पर आज हम मुक्ति मोहन के जीवन संघर्ष के बारे में जानेंगे। 2023 के दिसम्बर में कुनाल ठाकुर से शादी करके चर्चे में आई अभिनेत्री काफी मेहनत का सामना कर चुकी है। अपनी स्कूल की फीस भरने में मुश्किलों का सामना करने वाली अभिनेत्री कैसे सफलता के छोर तक पहुंची, ये वाकई बहुत दिलचस्प है।
बचपन की पढ़ाई का संघर्ष
मुक्ति का जन्म 17 जून 1987 को हुआ था। दिल्ली में जन्मी मुक्ति ने अपनी पढ़ाई राजस्थान से की है। बचपन से ही उन्होंने गरीबी के हालात देखे हैं। मुक्ति अपनी दोनों बहनों के साथ हॉस्टल में पढ़ती थी। लेकिन एक समय ऐसा भी आया था, जब उनके पास अपनी फीस भरने तक के लिए पैसे नहीं थे। लेकिन कोई न कोई राह जरूर निकल आता है। मुक्ति ने उस वक्त छात्रवृत्ति (scholarship) हासिल करके अपनी फीस भरी थी। मुक्ति ने मुंबई से साईकोलोजी की पढ़ाई की है।
मुक्ति की करियर लाइफ
आज देश विदेश में पहचान बनाने वाली कलाकार मुक्ति मोहन का कॅरियर का सफर आसान नहीं था। उन्होंने पग पग पर मेहनत की है और आगे बढ़ी हैं। अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म 'ब्लड ब्रदर्स' के जरिए की थी। मुक्ति छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपने हुनर का लोहा मनवा चुकी हैं। मुक्ति ने साहब बीवी और गैंगस्टर, मुरान, हेट स्टोरी और दिल है हिन्दुस्तानी जैसी मशहूर फ़िल्मों में काम किया है। इसके अलावा मुक्ति ने टीवी शो 'जरा नच के दिखा', 'झलक दिखला जा' और कपिल शर्मा शो के जरिए भी लोगों का खूब मनोरंजन किया है। बता दें कि सोशल मीडिया पर भी मुक्ति के फैन्स उन्हें खूब प्यार करते हैं और Instagram पर उनके 2.8 मिलियन फ्लॉवर हैं।