Bigg Boss Highest Paid Contestant: ओटीटी पर जनता का फेवरेट रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 3 सीजन के साथ लॉन्च हो चुका है। इस बार शो में कई नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ जहा शो को इस बार एक्टर अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर घर के अंदर के नियमों में भी कुछ बदलाव किए गए हैं। अब तक 16 कंटेस्टेंट घर के अंदर आ चुके हैं और हंगामा शुरू हो चुका है। जनता अपने पसंदीदा चेहरों को घर के अंदर देखकर काफी खुश हैं और शो को प्यार भी दे रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं ओटीटी बिग बॉस सीजन 3 में कौन सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा फीस ले रहा है। साथ ही जानिए बिग बॉस के इतिहास में किस कंटेस्टेंट्स ने हथियाई है सबसे ज्यादा फीस।
बिग बॉस ओटीटी 3 में कौन सा कंटेस्टेंट सबसे ज्यादा फीस ले रहा है?
शो के हाई पेड कंटेस्टेंट की बात करें तो दीपक चौरसिया, इस बार बिग बॉस के हाई पेड कंटेस्टेंट माने जा रहे हैं। दीपक चौरसिया कोई एक्टर या यूट्यूबर नहीं बल्कि नामी पत्रकार हैं। दीपक चौरसिया कई बढ़िया प्लेटफॉर्म पर बतौर पत्रकार काम कर चुके हैं और कई विवादों का भी शिकार हो चुके हैं। दीपक शराब पीकर न्यूज पढ़ने के चलते अपनी नौकरी गवा बैठे थे, और ऐसा उन्होंने ऑन एयर किया था। दीपक के बाद इस लिस्ट में पायल मलिक, अरमान मलिक, विशाल पांडे और सना मकबूल आदि का नाम आता है।
बिग बॉस के सबसे टॉप हाईएस्ट पेड कंटेस्टेंट्स
1.द खली (The Khali) - 50 लाख रुपये प्रति सप्ताह
2. पामेला एंडरसन (Pamela Anderson) - तीन दिन के लिए 2.5 करोड़ रुपये
3. करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) - 20 लाख रुपये प्रति सप्ताह
4. श्रीसंत (Sreesanth) - 50 लाख रुपए प्रति सप्ताह
5. सुम्बुल तौकीर (Sumbul Touqeer) - 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह
6. करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna) - 10 लाख रुपये प्रति सप्ताह
7. सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) - 9 लाख रुपए प्रति सप्ताह
8. अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) - 12 लाख रुपये प्रति सप्ताह
9. मन्नारा चोपड़ा (Mannara) - 10 लाख रुपये प्रति सप्ताह
10. अली गोनी (Aly Goni) - 16 रुपये प्रति सप्ताह
11. दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) - 15 लाख रुपये प्रति सप्ताह