Sara crying remembering Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत ने भले ही दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन वो आज भी लोगों के दिलो पर राज करते है। सुशांत ने 2020 में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था। सुशांत का शव उनके फ्लैट में मृत अवस्था में पाया गया था। कोई इसे आत्महत्या कह रहा है वहीं कोई हत्या। फिलहाल इस मामले में यह साफ नहीं हो पाया है। यह आत्महत्या थी या फिर हत्या। अभी इस मामले की जांच चल रही है। आपको बता दें कि मुंबई स्थित सुशांत के फ्लैट में फिलहाल अदा शर्मा रह रही हैं।
अभिनेत्री सारा अली खान और सुशांत बहुत अच्छे दोस्त थे। हाल ही में सारा अपने दोस्त सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए भावुक हो गईं। आपको बता दें कि सारा ने फिल्म 'केदारनाथ' से सुशांत के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
सारा की हिंदी बोलने के पीछे है सुशांत का हाथ
सारा बताती हैं कि सुशांत के साथ मेरी बहुत सारी पसंदीदा यादें हैं। 'जिस तरह से मैं अब हिंदी बोल पाती हूं, लोग मेरी तारीफ करते हैं। इन सब में सुशांत का हाथ है। उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है। 'केदारनाथ' के लिए मुझे जो भी प्यार मिला है, वह मुझे हमेशा याद रहेगा। मै आभारी हूं सुशांत की। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत की चौथी पुण्यतिथि पर सारा ने उनके साथ 'केदारनाथ' के सेट से एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी। इस स्टोरी पर उन्होंने बस 'नमो नमो' गाना लगाया था। सारा कहती हैं कि सुशांत और केदारनाथ को वह कभी नहीं भूल पाएंगी। दोनों उनके लिए बहुत खास रहेंगे।
आपको बता दें कि फिल्म 'केदारनाथ' से सारा ने बॉलीवुड में कदम रखा था। फिल्म में एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के साथ रोमांस करती दिखी थीं. सारा और सुशांत के अफेयर्स की भी खूब खबरें उड़ी थी। लेकिन सारा कहती हैं कि उन्होने सुशांत को हमेशा एक दोस्त के रूप में देखा । सारा अक्सर सुशांत को याद कर पोस्ट करती रहती है।