Beggars of Mumbai give tips to "B-Town paparazzi": सोशल मीडिया पर अक्सर आपने अभिनेता, अभिनेत्रियों और स्टार किड्स के पीछे भीड़ में कैमरों को इन्हें फॉलो करते देखा होगा। जो लोग इन फ़िल्मी सितारों के पीछे कैमरे लेकर इनकी तस्वीरें और वीडियो बनाते हैं इन्हें “पैपराजी” कहा जाता है। जैसा की फ़ोटो और विडियो में देखने को मिलता भी है की भारत में भी अन्य देशों की तरह इस समय “पैपराजी कल्चर” काफी बढ़ चुका है। ऐसे में कॉम्पीटिशन तो है ही पर इन पैपराजीयों को बॉलीवुड हस्तियों की करंट लोकेशन कैसे पता चल जाती है? इसी राज़ को आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं।
बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों ने “बी-टाउन पैपराजी” को लेकर खोले कई राज़..
हाल में ही हुए कई इंटरव्यूज़ में आपने जानवी कपूर, फराह खान और सारा अली खान जैसे सितारों के मुंह से ये बात सुनी होगी जिसमें उन्होंने पैपराजी कल्चर को आम जनता के साथ साझा किया और बताया की कैसे फिल्मी दुनिया के ये सितारे खुद पैपराजीयों को आमंत्रित कर उन्हें अपनी फोटोज़ और विडियो बनाने को कहते हैं। पर आपको बता दें, ऐसा हर बार नहीं होता है कई बार पैपराजी खुद भी इन सितारों की खोजकर उनकी तस्वीरें लेने पहुँच जाते हैं।
कौन देता है पैपराजीयों को इन बी-टाउन के सितरों की करंट लोकेशन?
जैसा की हम सब अब कई अभिनेताओं और पापराज़ीयों के माध्यम से ये जान चुकें है कि मशहूर हस्तियों की तस्वीरों के लिए उनकी लोकप्रियता के आधार पर इंडस्ट्री में एक रेट कार्ड बना हुआ है। इसके माध्यम से हर फोटो और विडियो की पेमेंट पैपराजीयों को की जाती है।
हाल में एक पत्रकार “वरिंदर चावला” ने एक प्रचलित पोर्टल पर 'आस्क मी एनीथिंग” नाम के एक टास्क में भाग लिया और यहां बताया की कौन है रेट कार्ड में सबसे हाई पेड सितारा और बताया की
कैसे पता चल जाती है सितारों की लाइव लोकेशन!
वरिंदर चावला ने बताया की “हम कारों का पीछा करते हैं। हमें कुछ बड़े होटल और रेस्तरां के वेटरों से टिप मिलती है। और आप विश्वास नहीं करेंगे, मुंबई में कई भिखारियों के पास हमारे स्टाफ के नंबर हैं जो कॉल करते हैं।“
दूसरे प्रश्न का उत्तर देते हुए पत्रकार ने कहा “ शाहरुख खान” है इस रेट कार्ड के असली बादशाह!