भारत को हांगझाओ एशियन गेम्स 2023 में घुड़सवारी में कांस्य पदक हासिल हुआ है। ड्रेसेज एकल इंटरमीडिएट स्पर्धा में भारत के अनुष अग्रवाल को तीसरा स्थान मिला। इस स्पर्धा में भारत का यह पहला मेडल है। घुड़सवारी की स्पर्धा में यह 19वें एशियन गेम्स में भारत का दूसरा पदक है। इससे पहले टीम इवेंट में भारत को गोल्ड मिला था और अनुष भी इस टीम का हिस्सा थे। यह भारत का इन खेलों में 11वां कांस्य पदक है।
ड्रेसेज की एकल स्पर्धा में 75.780 अंकों के साथ मलेशिया के मोहम्मद काबिल अम्बाक को गोल्ड प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर विएतनाम की सियु जैकलिन 73.450 अंकों के साथ रहीं। भारत के हृदय छेड़ा इस इवेंट में एलिमिनेट हो गए और पदक की दौड़ से बाहर हो गए।
घुड़सवारी के खेल में महिला और पुरुष एक ही वर्ग में खेलते हैं।
घुड़सवारी के खेल को साल 1982 के नई दिल्ली एशियन गेम्स में पहली बार जगह मिली थी। उस साल भारतीय दल का घुड़सवारी में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा था। भारत को एकल इवेंटिंग स्पर्धा में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए थे जबकि एकल टेंट पेगिंग स्पर्धा में भी गोल्ड मिला। टीम इवेंटिंग स्पर्धा में भी भारतीय टीम को गोल्ड प्राप्त हुआ।
1986 सियोल खेलों में भारत को ड्रेसेज टीम इवेंट में कांस्य पदक मिला था जबकि टीम इवेंटिंग में भारतीय दल को कांस्य पदक मिला था। इस स्पर्धा में 1998, 2002 और 2006 में भी भारतीय टीम को कांस्य पदक मिला जबकि 2018 के खेलों में टीम ने सिल्वर जीता था। 19वें एशियन गेम्स में 6 अक्टूबर तक घुड़सवारी के इवेंट होने हैं और भारतीय घुड़सवारों से कुछ और पदकों की उम्मीद की जा सकती है।
2023 एशियन गेम्स में अभी तक भारत को 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज मेडल मिल चुके हैं। इसमें से 4 गोल्ड मेडल शूटिंग में आए हैं जबकि एक गोल्ड महिला क्रिकेट टीम ने जीता है। फिलहाल कुल 25 मेडल लेकर भारतीय दल पदक तालिका में पांचवें स्थान पर है। चीन 84 गोल्ड के साथ पहले स्थान पर है जबकि दक्षिण कोरिया दूसरे, जापान तीसरे और उजबेकिस्तान चौथे नंबर पर है।