इन दिनों पोकीमोन गो नाम का एक मोबाइल गेम बहुत ही लोकप्रिय हो रहा है। इस गेम ऐप की लोकप्रियता का पता इससे चलता है कि पोकीमोन गो ने महज कुछ समय में टिंडर की यूज़र्स संख्या को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, इस गेम में आपको असली दुनिया में घुमते हुए पोकीमोन को पकड़ना होता है। इस गेम के कई लेवल है, जिसे पार करना बहुत ही मजेदार अनुभव होता है। आप जब असली दुनिया में घुमने निकलेंगे तो आपको मोबाइल पर जीपीएस के अनुसार पोकीमोन की दिशा का अंदाजा मिलता जाएगा, आप जितने ज्यादा पोकीमोन इकट्ठा करेंगे उतना ही आगे तक खेलते जाएंगे। आपको पोकीमोन को इकट्ठा करने के दौरान एक अंडा भी मिलेगा, जिसे आप पोकीमोन बनाने के बाद लड़ाई के लिए ट्रेनिंग भी दे पाएंगे। बहरहाल, पोकीमोन को हासिल करना इतना भी आसान काम नहीं है, क्योंकि यह खेल आप अकेले थोड़ी ना खेल रहे हैं। अन्य यूजर जो आपकी ही लोकेशन पर होगा और उसे भी वहीं पोकीमोन की दिशा बताई गई, जहां आपको बताई गई थी तब आपको पोकीमोन हासिल करने के लिए मशक्कत करना पड़ेगी। आपको अपने मोबाइल पर ही विरोधी पार्टी से लड़कर पोकीमोन को हासिल करना होगा। अगर आप उस लड़ाई में जीते तो पोकीमोन आपका। इतनी रोचक जानकारी के बाद आपका भी मन करने लगा ना इस रोचक खेल को डाउनलोड करके खेलने का। तो आप तैयार है इस मजेदार खेल के बारे में पूरी की पूरी जानकारी हासिल करने के लिए? हम आपको बताएंगे कि इस खेल में क्या खूबी है और आप इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। नाइनटेंडो एंड निंटिक लब्स ने नया स्मार्टफोन गेम बनाया है पोकीमोन गो। डिजिटल विज़न द्वारा जारी आकंड़ो के मुताबिक ऐप लांच होने के दो दिन बाद ही अमेरिका में पोकीमोन गो को 5.16 प्रतिशत एंड्राइड यूज़र्स ने इंस्टाल किया और यह आईट्यूनस ऐप स्टोर की शीर्ष ऐप चार्ट में भी अपनी जगह बना चुका है। इस गेम की मांग इतनी ऊंची है कि इसके सर्वर कई बार क्रेश हो चुके हैं। खबरों के अनुसार 1983 से अब तक नाइनटेंडो के स्टॉक्स सबसे ऊंची कीमत पर पहुंच गए हैं। ऐप इंस्टाल करने के बाद लोग स्थानीय पोकीमोन को पकड़ने के लिए बहुत उत्सुक हो चुके हैं। बच्चे से लेकर बड़ो तक सब पर इस गेम ऐप के दीवाने हो चुके हैं। इस गेम के यूज़र्स की संख्या लगातार बढती ही जा रही है। अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि कुछ ही समय में यह ट्विटर यूज़र्स का रिकॉर्ड भी तोड़ देगा। 6 जुलाई 2016 में रिलीज़ हुए पोकीमोन गो अभी आईओएस और एंड्राइड मोबाइल के लिए उपलब्ध है। फिलहाल यह गेम ऐप आधिकारिक रूप से ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और यूरोप के कुछ हिस्सों में रिलीज़ हुआ है। एशिया और यूरोप के अन्य हिस्सों में इसका रिलीज़ होना बाकी है। हालांकि 13 जुलाई 2016 को पोकीमोन गो जर्मनी व यूके में भी रिलीज़ होगा। 'पोकीमोन' और 'पोकीमोन गो' क्या है 20 वर्ष पहले पोकीमोन नामक एक कार्टून सीरियल शुरू हुआ था। पोकीमोन के कार्यकारी निदेशक सातोशी ताजीरी के कीड़ो के प्रति प्यार से प्रेरणा लेते हुए इस गेम में विभिन्न प्रजाति के जीव को पोकीमोन नाम दिया गया। पोकीमोन को लड़ाई से पहले पूरी ट्रेनिंग दी जाती थी। प्रत्येक पोकीमोन के पास अलग-अलग शक्तियां मौजूद थी। यह सीरियल इतना लोकप्रिय हुआ कि इतने वर्षों में पोकीमोन के नाम से कार्ड गेम्स, मंगा और कई प्रकार के गेम लांच होते रहे।
पोकीमोन गो एक साहसी असली दुनिया है। इसका मतलब इसमें जीपीएस और संवर्धित रियलिटी का इस्तेमाल होता है जो आपको पोकीमोन को प्रशिक्षण देने तथा शिखर करने की इजाजत देता है, जब आप कहीं बहार हो। आपके स्मार्टफोन या टेबलेट के कैमरा पर पोकीमोन दिख जाएगा जो आपके आस-पास होगा। तो जाइये और उसे पकड़ लीजिये, वह पोकीमोन आपका। कैसे खेले पोकीमोन गो ऐप में पहली बार लोग इन करने पर खिलाड़ी अपना अवतार बना लेता है। खिलाड़ी दिए गए विकल्पों में से अपना अवतार चुन सकता है। अवतार बनने के बाद खिलाड़ी की मौजूदा लोकेशन नक्शे के साथ दिखने लग जाती है। नक्शे में कई जगह पोकी नाम से है जैसे पोकीस्टॉप्स या पोकीमोन जिम। आप जब असली दुनिया में यात्रा करेंगे तो अवतार भी गेम के नक्शे के मुताबिक आपके साथ चलेगा। जब खिलाड़ी और पोकीमोन की भिडंत होगी तो आपको अपना कैमरा उस दिशा में सामने रखकर पोकीमोन को पकड़ना है। जितने ज्यादा आपके पास पोकीमोन होंगे उतने ज्यादा स्तर आप पार करते जाएंगे। पोकीमोन गो फ्री में खेलने वाला जीपीएस आधारित एक मोबाइल गेम है। यह गेम खिलाड़ियों को वास्तविक पोकीमोन को पकड़ने, लड़ने और ट्रेनिंग देने की इजाजत दिलाता है जो असली जिंदगी में दिखाई देते हैं। भले ही यह गेम फ्री में खेलने वाला हो, लेकिन यह इन-ऐप पर्चसेस को सपोर्ट करता है। पोकीमोन गो प्लस भी कुछ समय में रिलीज़ होगा जो ब्लूटूथ सपोर्ट डिवाईस के लिए उपलब्ध होगा। एंड्राइड के लिए कैसे डाउनलोड करे पोकीमोन अगर आप अपने एंड्राइड डिवाईस पर पोकीमोन गो डाउनलोड करना चाहते हैं और आप उस देश के नहीं हैं जहा पोकीमोन गो आधिकारिक रूप से रिलीज़ हुआ है, तो घबराइएगा नहीं। गूगल प्ले स्टोर पर ना सही, लेकिन आप तीसरी जगह से इसे डाउनलोड करके जरुर खेल सकते हैं। पोकीमोन गो एपीके फाइल से करें डाउनलोड आपको सबसे पहले अपने एंड्राइड डिवाईस को अन्य जगहों से ऐप इंस्टाल करने और डाउनलोड की गई ऐप को रन करने की इजाजत देना होगी। इस सेटिंग को करते समय सतर्क रहिये कि डाउनलोड की ऐप सुरक्षित और विश्वास करने योग्य हो। एंड्राइड डिवाईस से पोकीमोन गो एपीके वेबपेज पर जाईए, डाउनलोड एपीके पर ओके कीजिये। पोकीमोन गो डाउनलोड हो जाएगा। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद आप नोटिफिकेशन चेक कीजिये। तब पोकीमोन गो फाइल फाइल को सिलेक्ट करके इंस्टाल सिलेक्ट कीजिये। अब पोकीमोन गो इंस्टाल हो चुका है और आप खेलने के लिए तैयार हैं। आनंद उठाइए इस गेम का। आईफोन पर कैसे डाउनलोड और इंस्टाल करें पोकीमोन गो अगर आपके पास आईफोन या आईओएस डिवाईस है, तो इसे डाउनलोड करने की प्रक्रिया थोड़ी अलग है। पोकीमोन गो हालांकि ऐप स्टोर पर उपलब्ध है, लेकिन अगर आप उस देश के नहीं है जहां ये गेम लांच हुआ है तो इस तरह कीजिये डाउनलोड अपने ऐपल आईडी से लोग आउट हो जाइए सबसे पहले आपको अपने आईफोन को भरोसा दिलाना होगा कि आप उस क्षेत्र में हैं जो पोकीमोन गो डाउनलोड कर सकता है। आईफोन की सेटिंग्स को खोलकर ऐपल आईडी से लोग आउट हो जाइए। अब वापस सेटिंग में जाइए और जनरल में लैंग्वेज एंड रीजन (भाषा एवं क्षेत्र) में जाइए। अपना क्षेत्र अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड कीजिये। इस सभी क्षेत्रों में पोकीमोन गो डाउनलोड कर सकते हैं। अब ऐप स्टोर को ओपन कीजिए। पोकीमोन गो खोजिए और गेम आपको दिख जाएगा। अगर मुफ्त ऐप का विकल्प नहीं आए और नया ऐपल आईडी बनाने को कहे, तो प्रक्रिया के साथ जाइए। नया आईडी बनाकर बिलिंग मेनू पर 'नन' सिलेक्ट करे और पता ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड या अमेरिका का जोड़े। गूगल से आप इन जगहों के पते खोज सकते हैं। अब आप अपने आईफोन या आईपैड में पोकीमोन गो डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं। एक बार आपके क्षेत्र में गेम रिलीज़ हो जाए तो आप ऐपल आईडी में वापस अपने पुराने आईडी का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें आपको पोकीमोन गो को दोबारा इंस्टाल करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।