PUBG Mobile Trick: प्रूफ के साथ गारंटीड व्हीकल या वेपन स्किन कैसे हासिल करें

फोटो क्रेडिट: कूल गेमर्स
फोटो क्रेडिट: कूल गेमर्स

PUBG मोबाइल के फेमस बैटल रॉयल गेम के डेवलेपर टेंसेंट ने हाल ही में गॉडजिला द किंग ऑफ मॉन्स्टर्स के साथ आए हैं। इन दोनों के साथ आने से गेम में नए अपडेट्स और आउटफिट्स भी आए हैं। यह नए आउटफिट्स को आप PUBG मोबाइल के UC कैश के बदले शॉप सेक्शन से खरीद सकते हैं। हालांकि जब भी कोई नया इवेंट इंट्रोड्यूस होता है, तो लोग ट्रिक्स देखते हैं जिससे आउटफिट्स फ्री में मिल सकते हैं।

इस इवेंट में टेंसेंट ने रूस के प्लेयर्स को 2 क्रेट्स और कुछ सिल्वर फ्रैग्स को गिफ्ट देने का फैसला लिया है। लेकिन इन क्रेट्स में हमें क्या खास मिल सकता है? यह आपके लिए सरप्राइज है। इस आर्टिकल को पढ़िए और जानिए किस तरह आपको क्रेट्स फ्री में मिल सकते हैं।

इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए आप फ्री क्रेट्स पा सकते हैं:

1.प्लेस्टोर ऐप को ओपन करें।

2. 'Turbo VPN को सर्च करें।

3.इसे खोलने के बाद अपनी लोकेशन रूस डालिए और कनेक्ट करें।

4.अब PUBG मोबाइल को ओपन करें।

5.मेन सेक्शन में जाइए और रिवॉर्ड्स को कलेक्ट करें।

ऊपर वाले स्टेप्स को फॉलो करने के बाद अपना इंवेंट्री सेक्शन चेक कर सकते हैं। आपको दो नए क्रेट्स मिलेंगे। आपको गारंटीड व्हीकल स्किन या वेपन स्किन जरूर मिलेगा। हालांकि इन रिवॉर्ड्स को पाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

1.Turbo VPN शील्प ऐप को ओपन करें।

2.लोकेशन को जापान सेट कीजिए।

3.कनेक्ट करें।

4.PUBG मोबाइल ऐप को ओपन करें।

5.इंवेंट्री सेक्शन पर क्लिक करें

6.अब उन क्रेट्स को ओपन करें, जो आपने पहले रूस पर लोकेशन सेट करके हासिल करे थे।

प्रूफ

M16A4 Skin
M16A4 Skin
बाइक स्किन
बाइक स्किन

अब आपको व्हीकल स्किन या वेपन स्किन जरूर मिल जाएगा। यह ट्रिक उसी देश में काम करेगी, जहां PUBG के कम प्लेयर्स होंगे। इससे अनोखे आइटम्स मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications