PUBG मोबाइल vs PUBG लाइट: दोनों के बीच का फर्क जिसके बारे में आपको जानना चाहिए

फोटो साभार: The PUBG Corporation
फोटो साभार: The PUBG Corporation

मोबाइल गेमिंग इंडस्ट्री में PUBG मोबाइल लॉन्च के साथ ही काफी सफल हो रखा है और इसी वजह से कोई खास इंट्रो की जरूरत नहीं है। हालांकि बैटल रॉयल जनरे, जिसने इस गेम को काफी फेमस बनाया। इसका रिकॉर्ड उन फोन में अच्छा नहीं चलता, जिनकी RAM 2 जीबी से कम है। इसी वजह से कंपनी ने PUBG लाइट को लॉन्च किया, जिसकी खास बात है कि यह कम RAM वाले फोन में यह गेम सही चलता है।

दोनों के नाम लगभग एक जैसे ही है, लेकिन फिर भी बैटल रॉयल का अनुभव दोनों ही गेम्स में अलग है। आइए नजर डालते हैं, दोनों में क्या-क्या फर्क है?

कितने प्लेयर्स खेल सकते हैं?

PUBG मोबाइल

रेगुलर PUBG मोबाइल में 100 प्लेयर्स को खेलने का मौका मिलता है, जैसे गेम के पीसी वर्जन में मिलता है।

PUBG लाइट

PUBG लाइट में सिर्फ 60 प्लेयर्स ही खेल सकते हैं। हालांकि इसमें बैटल रॉयल मैच काफी तेज चलता है।

मैप साइज

PUBG मोबाइल

PUBG के पीसी वर्जन में जो भी मैप्स मिलते हैं, वो ही PUBG मोबाइल में मिलते हैं। इसमें एरेंगल, मीरामर, सनहॉक और नया PUBG मैप विकेंडी मिलता है।

PUBG लाइट

दूसरी तरफ PUBG मोबाइल लाइट में नया 2km X 2 km मैप मिलता है। इससे प्लेयर्स को PUBG एक्शन काफी तेज रफ्तार में मिलता है।

ग्राफिक्स

PUBG मोबाइल और PUBG लाइट

दोनों टाइटल Unreal Engine 4 की मदद से बिल्ट हुए हैं, लेकिन गेम का लाइट वर्जन में ग्राफिक्ल कंटेंट में थोड़ी गिरावट है, जिससे की यह गेम लो एंड और मीडियम एंड डिवाइस में अच्छे से चल पाए। हालांकि ग्राफिक कंटेंट में गिरावट होने के बावजूद दोनों टाइटल का कोर गेमप्ले एक जैसा ही है। इससे PUBG प्लेयर्स फिर कोई भी वर्जल खेल रहे हो, उनके अनुभव में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं आएगा।

PUBG मोबाइल iOS और एंड्रॉयड दोनों डिवाइस में उपलब्ध हैं, तो PUBG मोबाइल लाइट सिर्फ गूगल प्ले स्टोर में ही उपलब्ध हैं।

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now