WWE 2K17 के बारे में पांच बातें जो आपको जाननी चाहिए

wwe2k17-brock-1475401305-800

एक और साल, एक और डब्ल्यू डब्ल्यू ई गेम। बहरहाल यह एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। हमने इस सप्ताह इस पर एक ख़ास नजर डाली और और हम यह कह सकते है कि इस खेल में वह सारी खुबिया हैं जो इसे डब्ल्यू डब्ल्यू ई समैक डाउन: हेयर कम्स द पेन के बाद सब से अच्छा गेम बना सकती है।

डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K15 प्रशंसकों के बीच अपनी छाप छोड़ने में असफ़ल रहा था लेकिन डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2k16 को खासा पसंद किया गया था। डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K17 के साथ 2K गेम्स ने 2K16 के सभी प्रमुख पहलुओं में सुधार किया हैं और कुछ ऐसी विशेषताओ को जोड़ा है जिसका प्रशंसक कबसे इंतज़ार कर रहे थे। रोस्टरस बढ़ोतरी हुई है और गेमप्ले इंजन को भी अपडेट किया गया है। यह गेम मॉडर्न रेसलिंग गेम्स की दुनिया में एक नया पैमाना सेट कर सकती है।

जब डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K17 आएगी तब हम उसकी पूरी समीक्षा करेंगे लेकिन यहा है वो पांच बाते जो आपको ब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K17 के बारे में जननी चाहिये।

5. एक गेम, तीन एडिशन

डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K17 तीन एडिशन में आता है- रेगुलर एडिशन, डिजिटल डीलक्स एडिशन और एनएक्सटी एडिशन

इस गेम का रेगुलर एडिशन आपको गोल्डबर्ग के दो वर्शन का एक्सेस देता है और साथ ही में दो डब्ल्यू सी डब्ल्यू एरीना का भी।

डीलक्स एडिशन अतिरिक्त सुविधाओं के साथ आता है

- गोल्डबर्ग के दो संस्करणों

- दो डब्ल्यू सी डब्ल्यू एरीना

- डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K17 के दो डिजिटल कॉपी

- दो फुल सीजन पासेस और भविष्य के सारे डीएलसी

- एक विशेष थीम(केवल पी एस 4 के लिए)

- एनएक्सटी लिगेसी पैक( केवल पी एस 3 और एक्स बॉक्स 360 के लिए)

एनएक्सटी एडिशन के साथ आता है:

-स्पेशल पैकेजिंग -गेम की फिजिकल कॉपी -शिन्सुके नाकामुरा द्वारा हस्ताक्षर किया गया एक्सक्लूसिव 'कैनवास2कैनवास' लिथोग्राफ -फुल गोल्डबर्ग पैक

youtube-cover

4. गेमप्ले

2k-gp-1475401774-800

डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K17 हमें सबसे प्रामाणिक रेसलिंग का अनुभव देता है। यह डब्ल्यू डब्ल्यू ई लाइव इवेंट जैसा अनुभव देने की कोशिश करता है और बहुत हद तक इसमें सफल भी हुआ है।

इस साल गेमप्ले काफी सुन्दर बनाया गया है और गेम में प्रो रेसलिंग के जादू की बखूबी नक़ल उतारी गयी है। गेम में काफी उतार और चढाव आते है और गेम फ़ास्ट सेग्मेंट्स और स्लो सेग्मेंट्स से गुजरता है, जो एक रियल मैच का अनुभव देते है।

कुछ प्रशंसक पिछले साल 2k के सबमिशन से खुस नही थे इसलिए 2k ने इस गेम में एक नया सेकेंडरी सबमिशन भी जोड़ा है।

3. बैकस्टेज फाइट

2k-bst-1475401901-800

यह वो सुविधा है जिसके बारे में प्रशंसक सालो से मांग कर रहे थे और आख़िरकार 2k ने उनकी मांग सुन ली और उन्हें यह सुविधा मुहैया करा दी। मै समैक डाउन: हेयर कम्स द पेन खेलते हुए बड़ा हुआ और कब से इस बदलाव का इंतज़ार कर रहा था।

अब,डब्ल्यू डब्ल्यू ई की तरह प्रशंसक मंच के पीछे भी लड़ाई को ले जा सकते हैं। बैकस्टेज एरिया काफी शानदार लग रहा है और वह पे छोटी छोटी चीजों का भी ख्याल रखा गया है जैसे लोगो का खड़े होना और बाते करना जब आप अपने विरोधी को बैकस्टेज मॉनिटर के पास मारते है।

2. रोस्टर में ऐतिहासिक जुड़ाव

goldberg-2k-1475401990-800

डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K16 में काफी बड़ा रोस्टर था जिसमे लगभग 120 सुपरस्टार और डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K17 उसको भी पार कर गया है। इस बार रोस्टर में गोल्डबर्ग जैसे ऐतिहासिक सुपरस्टार को जोड़ा गया है जो प्री आर्डर बोनस है। यह लिस्ट येही खत्म नही होती है ऐ जे स्टाइल्स और 'किंग ऑफ़ स्ट्रोंग स्टाइल' शिन्सुके नाकामुरा को भी ऐतिहासिक सुपरस्टार के रूप में जोड़ा गया है, जो एक ऐसा रोस्टर बनाता है जिससे हार्डकोर प्रशंसको को काफी खुशी मिलेगी।

यह न भूले की डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K17 पहला गेम है जिसमे चार डीवास साशा बैंकों, शेर्लोट, बेकी लिंच और बायले भी हैं। इसमें कार्ल एंडरसन और ल्यूक फांसी भी मौजूद है जो फ्यूचर स्टार्स डीएलसी के हिस्से के रूप में मौजूद है।

1. माय करियर मोड में सुधार 2k-1475402087-800 डब्ल्यू डब्ल्यू ई 2K17 के माय करियर मोड में कुछ रोमांचक नई सुविधाओं को जोड़ा गया हैं। ब्रोक लेस्नर फ्रैंचाइज़ मोड के बिना इस साल 2K पे माय करियर मोड को बेहतर बनाने का बहुत दवाब था और 2K इस साल इस मोड को एक नए लेवल पे ले जाने के लिए बखूबी तैयार है। माय करियर मोड में 2K17 ने एक नया प्रोमो इंजन शामिल किया है और रीने यंग के साथ इंटरव्यूज ने इस मोड को एक नया आयाम दिया है।चेहरे प्रोमोज में कटौती की उम्मीद है और हील इस प्रोमोस में भी क्यूंकि अच्छे प्रोमोज के बिना, एक सुपर स्टार का विकास रुक जाएगा।

सुपरस्टार की यात्रा एनएक्सटी से शुरू होगी और फिर उनकी डब्ल्यू डब्ल्यू ई रैंकिंग के माध्यम से वृद्धि होगी और फिर वह व्रेस्ल्मेनिया में खेलेगा। उसी समय खिलाडी ब्रोक लेस्नर और पॉल हेमन को भी फेस करेगा। ब्रोक लेस्नर का इस गेम में काफी महत्त्व है और उनसे खिलाडी की मुलाकात उसकी मंजिल निर्धारित करेगी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications