FAU-G का आधिकारिक ट्रेलर और एंथम आया सामने, देखकर चौंक जाएंगे 

FAU-G
FAU-G

FAU-G (Fearless and United Guards) का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है। जल्द ही गेम रिलीज किया जाएगा। दरअसल, कुछ समय पहले ही इसकी रिलीज डेट सामने आई हैं। पहले टीजर को लेकर कई सारे सवाल थे लेकिन ट्रेलर ने लगभग सारे ही सवालों पर अब विराम लगा दिया है। आप प्री-रजिस्ट्रेशन करना भी सिख सकते हैं।


FAU-G का आधिकारिक ट्रेलर आया सामने, देखकर चौंक जाएंगे

खिलाडी इस गेम को 26 जनवरी 2021 से खेल पाएंगे। डेवलपर्स nCore Games ने FAU-G का ट्रेलर और एंथम जारी किया। उन्होंने घोषणा में बताया:

"आप क्या करोगे जब वो आएंगे? हम हमारी जमीन का पर खड़े रहेंगे और जवाब देंगे क्योंकि हम निडर, एकजुट, अबध्य FAU:G है ! FAU:G के एंथम पर नजर डालें ! 26/1 को लॉन्च होगा।"

ट्रेलर में लदाख की जगह देखने को मिल रही हैं और ये पूरा ही ट्रेलर और थीम जबरदस्त था। सारे ही लोग FAU-G की तारीफ कर रहे हैं।

nCore Games के फाउंडर विशाल गोंडल ने ट्वीट करते हुए लिखा:

"मेरी थारथी ते पैर वी ना पाना! ये लक्ष्य है ! FAU:G के लिए शानदार सॉन्ग एंथम पर नजर डालने के लिए तैयार हो जाएं! अभी प्री-रजिस्टर करें।"

ये भी पढ़ें;- PUBG Mobile की भारत में गैरमौजूदगी में Players on Retaliation नाम का भारतीय गेम आया सामने


FAU-G के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

इन स्टेप्स का पालन करें और FAU-G के लिए रजिस्ट्रेशन करें:

स्टेप 1: FAU-G के पेज को गूगल प्ले स्टोर पर खोलें या इस लिंक पर क्लिक करके उस पेज पर जाएं।

Pre-register के विकल्प पर क्लिक करें।
Pre-register के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 2: ‘Pre-register’ के विकल्प पर क्लिक करें।

स्टेप 3: एक डायलॉग बॉक्स खुलेगा। वहां ‘OK’ बटन पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

 OK बटन पर क्लिक करें 
OK बटन पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें;- FAU-G की आधिकारिक रिलीज डेट आई सामने, बड़े अवसर पर किया जाएगा लॉन्च

Edited by Ujjaval E-Sports
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications