26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के खास अवसर पर FAU-G को रिलीज किया गया। फैंस काफी समय से इसका इंतजार कर रहे थे और अब जाकर ये रिलीज हुआ। गेम को गूगल प्ले स्टोर पर जबरदस्त सफलता मिली।
ये रहा डेवलपर्स द्वारा किया गया ट्वीट:
“अपने देश के लिए लड़ें। अपने झंडे का बचाव करें। एक्शन गेम FAU-G आपको फ्रंटलाइन्स और आगे तक लेकर जाएगा! अपने मिशन की शुरुआत आज करें। जय हिंद!”
इस समय गेम में सर्फि कैंपेन नाम का ही मोड मौजूद है। इसके अलावा अन्य दो मोड्स बाद में जोड़े जाएंगे। गेम को लेकर लोगों की अबतक प्रतिक्रियाएं अच्छी रही है लेकिन हर की मल्टीप्लेयर मोड का इंतजार कर रहा है।
FAU-G गेम को 24 घंटे में 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड मिले
FAU-G को 26 जनवरी पर रिलीज किया गया था और सिर्फ 24 घंटे में इस गेम ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया। दरअसल, इस गेम को 1 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड शुरुआती घंटे में मिले। साथ ही इसकी रेटिंग्स गूगल प्ले स्टोर पर 4.0/5 की है।
ये भी पढ़ें;- FAU-G के रिलीज के बाद गेमप्ले, सेटिंग्स, इन-गेम करंसी और मोड्स से जुडी सारी जानकारी
FAU-G को एंड्राइड पर किस तरह डाउनलोड करें?
FAU-G के APK फाइल का साइज गूगल प्ले स्टोर पर 460 MB है। साथ ही इन स्टेप्स का पालन करके आप गेम को डाउनलोड कर सकते हैं:
स्टेप 1: Google Play Store पर FAU-G सर्च करें या आप यहां क्लिक करके इसके पेज पर जा सकते हैं।
स्टेप 2: पेज खुलने के बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करें और FAU-G अपने फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।
इंस्टॉलेशन पूरा होने के बाद खिलाडी FAU-G को ट्राय कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- महीनों के इंतजार के बाद FAU-G को किया गया रिलीज, अक्षय कुमार ने घोषणा करते हुए दी डाउनलोड लिंक