वे ब्राजील के सभी फुटबॉल खिलाड़ी के में सबसे अधिक पहचाने जाने वाला चेहरा है, पेले 1958 से ब्राजीलियन फुटबॉल के लिए एक आइकॉन रहे है। इस बात पर हमेशा बहस होती है कि पेले और माराडोना में से कौन बेहतर है, लेकिन पेले एक महान खिलाडी है इसमें कोई शक नहीं है।
फुटबॉलर होने के अलावा अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने उन्हें सदी के एथलीट के ख़िताब से भी नवाज़ा। नंबर्स भले ही पूरी सच्चाई न दर्शाते हो लेकिन वह एक परिप्रेक्ष्य जरूर प्रदान करते है। पेले ने लीग में 541 गोल मारे है जो उन्हें अब तक का सबसे सफल गोलस्कोरर बनाता है। अगर टूर गेम्स और अनौपचारिक फ्रेंडलिज को मिला दे उन्होंने अपने पुरे करियर में 1363 मैचों में 1281 गोल किये, जो कि एक और विश्व रिकॉर्ड है।
पेले ने अपना डेब्यू 16 की उम्र में 1958 विश्व कप में रूस के खिलाफ किया। पेले ने ब्राज़ील के 5 में से तीन विश्व कप 1958, 1962 और 1970 की जीत में अहम भूमिका निभाई।