ब्राज़ील के फुटबॉल इतिहास के 10 सबसे महान खिलाड़ी

jairzinho-1475578550-800
9. रोनाल्डिन्हो
ronaldinho-1475165798-800

कइयो के लिए 2005 से 2008 तक का वह समय था, जब रोनाल्डिन्हो फुटबॉल के किंग थे। वह पिच पर कुछ भी गलत नही करते थे। इस दौरान पूरी दुनिया उनके कदमो में थी, अद्भुत बॉल कंट्रोल और ड्रिबलिंग के कारण उन्होंने बार्सिलोना के लिए शानदार प्रदर्शन किया। हलाकि ब्राज़ील के लिए उनका प्रदर्शन बार्सिलोना जितना अच्छा नहीं रहा इसलिए वह हमारी सूचि में आठवें स्थान पर है। रोनाल्डिन्हो उस वक़्त चर्चा में आये जब ब्राज़ील ने 2002 का विश्व कप जीता। आखिरी टीम जो साम्बा फुटबॉल के आदर्शों पे खेली, उस टीम में रिवाल्डो, जुनिन्हो, रोनाल्डो और रोनाल्डिन्हो जैसे खिलाडी थे। जिन्होंने ब्राज़ील को ट्राफी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बाकी खिलाडियों की तुलना मे रोनाल्डिन्हो उस समय कम प्रसिद्ध थे और टूर्नामेंट के शुरुआत में उतने प्रभावशाली भी नहीं रहे। क्वार्टर फाइनल मे इंग्लैंड के गोलकीपर डेविड सीमन को छकाते हुए उन्होंने फ्रीकिक से गोल मारा और उसके बाद से फिर उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्हें सिर्फ 2006 विश्व कप में ख़राब प्रदर्शन का खेद रहेगा।

Edited by Staff Editor