रियाद महरेज़ ने पिछले साल अच्छे प्रदर्शन के बाद प्रीमियर लीग का बैस्ट प्लेयर ऑफ़ द इयर ख़िताब जीता जिसका इलास्टिको ड्रिबलींग मूव एक अभिन्न हिस्सा रहा। हलाकि, महरेज़ से बहुत पहले रिवेलिनो इस मूव के किंग थे और डिफेंडर्स को छकाने में इसका बखूबी इस्तमाल करते थे। रिवेलिनो के माता पिता इटली से थे जो फासिस्ट मुसोलिनी के शासनकाल के दौरान ब्राज़ील आ गए, उनका बचपन काफी गरीबी में गुजरा। ब्राज़ील के परिवेश में ढलने के लिए फुटबॉल उनके पास एक मात्र जरिया था। 1970 में रिवेलिनो ब्राज़ील की उस महान टीम में सेट पीस विशेषज्ञ थे। फ्री किक में घातक सटीकता होने के साथ-साथ वह लॉन्ग रेंज शूटिंग, पासिंग और क्लोज कंट्रोल के लिए भी विख्यात थे।
Edited by Staff Editor