यह खिलाड़ी 1982 की ड्रीम टीम में से है, फाइनल थर्ड में बेजोड़ विज़न और पासिंग के कारण ज़ीको हमारी इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहे। 1982 में ब्राज़ील की टीम के पास टैलेंटेड खिलाडियों की कमी नहीं थी लेकिन वह विश्व कप नहीं जीत पाए।
कप्तान सोक्रेटस के साथ मिडफील्ड में उन्होंने अहम पार्टनरशिप बनाई और उनके अंदर साउथ अमेरिकन फुटबॉलर के सभी गुण थे।
1999 में फीफा प्लेयर ऑफ़ द सेंचुरी ग्रैंड जूरी वोट में उन्हें आठवां स्थान मिला। उन्होंने ब्राज़ील के लिए 71 मैचों में 48 गोल किये। तीन विश्व कप में खेलने के बावजूद वह ट्राफी नहीं उठा पाए जिस वजह से वह उन महान खिलाडियों में गिने जाते है जो विश्व कप नहीं जीत पाए।
Edited by Staff Editor