भारतीय फ़ुटबाल में अब तक के 10 श्रेष्ठ खिलाड़ी

climax-lawrence-1475064987-800

आइएम विजयन im-vijayan--1475065445-800 आइएम विजयन भारतीय फुटबॉल के इतिहास का मशहूर नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। अपनी रफ़्तार के बल पर ब्लैकबक के नाम से मशहूर ये खिलाड़ी भारत के लिए एक महान स्ट्राइकर माना जाता है। विजयन की कहानी सच में किसी कहानी की तरह ही है, फुटबॉलर बनने से पहले वो स्टेडियम के बाहर सोड़ा बेचा करते थे। फिर उनके टैलेंट को नई जमीन केरल पुलिस ने दी उसके बाद इस खिलाड़ी ने मुड़कर कभी पीछे नहीं देखा। उन्होंने मोहन बागान, एफसी कोच्चिन, ईस्ट बंगाल जैसे नामी क्लब्स की तरफ से फुटबॉल खेली और एक समय वो देश के हाईएस्ट पेड फुटबॉलर भी बने। विजयन ने अपने कैरियर के दौरान देश के लिए 79 मैच खेलके 40 गोल लगाए जो कि किसी भी स्ट्राइकर के लिए एक गर्व की बात है। उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 1992 में किया। 2003 एफ्रो-एशियन के दौरान उन्होंने फुटबॉल को अलविदा कहा, तब तक वो भारतीय टीम का हिस्सा बने रहे। लेकिन उनके कैरियर का सबसे शानदार पल 1999 में आया जब उन्होंने सैफ खेलों में भूटान के खिलाफ मैच में सिर्फ 12वे सेकंड में ही गोल दाग दिया, यह इंटरनेशनल फुटबॉल इतिहास का अब तक का तीसरा सबसे फास्ट गोल था। विजयन के खेल को थाई और मलेशियन क्लबों में खासी सराहना मिली। आईएम विजयन इकलौते ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्हें एक से अधिक बार AIFF प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला वो 1993, 1997 और 1999 में जीते।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications