फीफा 17 : दस सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर

edinson-cavani-1474550977-800

29 सिंतबर को EA स्पोर्ट्स ने अपनी सबसे पॉपुलर फीफा 17 फुटबॉल गेमिंग सीरीज को लॉन्च कर दिया, जो 27 सितंबर को नॉर्थ अमेरिका में लॉन्च हो चुकी है । जिसे Xbox वन , PS4, Xbox 360, PS3 और PC में खेला जा सकेगा । ये गेम दो हिस्सों में आएगा जिसमें पहला होगा स्टेंडर्ड भाग और दूसरा होगा डीलक्स भाग । ऐसे में यह स्वभाविक है कि डीलक्स भाग इस्तमाल करने के लिए आधिकारिक लाइसेंस EFL की जरूरत होगी । फीफा 17 कई शानदार बदलावों के साथ बाजार में आया है, जहां फ्री-किक में बेहतर बदलाव किया गया है, वहीं खिलाड़ियों का मैच के वक्त शारारिक हाल भी नए बदलावों के साथ इस बार आपको देखने को मिलेगा । ये फीफा का पहला ऐसा गेम है जिसमें खिलाड़ी की सेहत के शाररिक हाल को देखने के लिए फ्रौस्टबाइट इंजन का इस्तमाल किय़ा गया है । (जी हां ये वहीं इंजन है जिसका इस्तमाल बैटलफील्ड श्रंखला में किया गया है) इसके साथ ही फीफा के इस नए गेम शो में स्टोरी मोड भी होगा, जिसका खेल प्रेमियों को काफी समय से इंतजार था । जिसमें प्रीमीयर लीग फैन्स का शानदार जश्न और उत्साह शामिल होगा । इसके साथ ही इस साल आपको सभी 20 प्रीमीयर लीग मैनेजर भी लगभग वैसे ही देखने को मिलेंगे । अब पिछले सीजन में क्लब और तमाम मुकाबलों में खिलाड़ियो के वास्तविक प्रदर्शन को नजर में रखकर EA ने हर खिलाड़ी को गेम के लॉन्च से पहले ही रेटिंग दी थी । यहां आज हम आपको बताएंगे फीफा 17 के दस सर्वश्रेष्ट स्ट्राइकर्स के बारे में जो निश्चित तौर पर आने वाले सीजन में कमाल दिखाने के लिए तैयार हैं । वो भी सिर्फ करियर मोड में नहीं बल्कि ऑनलाइन मोड के दौरान ‘द अल्टीमेट टीम’ में भी ।


#10 एडिंसन कवानी – कुल रेटिंग - 85

चेल्सी के स्ट्राइकर डिएगो कोस्टा को बहुत कम अंतर से पीछे छोड़ते हुए एडिंसन कवानी ने बनाई है दसवें पायदान पर जगह । 29 साल के इस युरूग्वेन खिलाड़ी का पिछला सीजन PSG के लिए शानदार रहा, जहां उन्होंने सभी मुकाबलों में 25 गोल स्कोर किए और फ्रांस में वो गोल स्कोर करने के मामले में तीसरे नंबर पर रहे । हालांकि फीफा-16 के मुकाबले तुलना करें तो कवानी की रेटिंग में कोई बदलाव नहीं आया है । उनकी शाररिक ताकत, बेजोड़ है फ्री-किक, तेज तर्रार रफ्तार और शानदार पासिंग गेम ने उन्हें विरोधियों के लिए सबसे बड़े खतरे के तौर पर काबिज कर दिया है । इसके साथ-साथ कवानी के खेल में आपको विविधता भी देखने को मिलेगी, वो मैदान में स्ट्राइकर के साथ-साथ एक विंगर की भूमिका को भी काफी मजबूती से निभा सकते हैं । फीफा- 17 के दौरान आप दूसरे स्ट्राइकर को काउंटर अटैक के दौरान किनारे से दौड़ाते हुए बीच में गेंद कवानी को दीजिए, और फिर खेल में अंतर देखिएगा, ये फीफा 17 के बड़े बदलावों में से एक है। कुल रेटिंग - 85 पेस – 81 शूटिंग – 84 पासिंग – 77 ड्रिबलिंग – 82 डिफेंडिंग - 22 फीजिकल – 74 एडिंसन कवानी को विरोधियों की डिफेंस लाइन के पार खेलना बेहद पसंद है । उन्हे चाहे सेंट्रल स्ट्राइकर के तौर पर खिला दीजिए या एक विंगर के तौर पर, आपको खेल में होने वाला बदलाव खुद-ब-खुद महशूश होने लगेगा । #9 पियरे-एमेरिक ओबामइयांग – कुल रेटिंग – 86

pierre

डोर्टमंड के लिए पियरे-एमेरिक ओबामइयांग का 15/16 सीजन शानदार रहा है । जहां उन्होंने बुंदसलीगा में 25 गोल किए हैं और वो लीग में बेयरन म्युनिख के रोबर्ट लेवाडाउंसकी के बाद सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं । इस शानदार सीजन के बाद उनकी मार्केट वेल्यू में भी कमाल का उछाल आया है । उनकी कुल रेंटिंग पिछले साल 82 थी जो इस साल फीफा 17 में बढ़कर 86 हो गई है, गैबॉन के इस खिलाड़ी की सबसे बड़ी ताकत उसकी तेजी है और ये खिलाड़ी इस वक्त दुनिया के सबसे तेज खिलाड़ियों में से एक है । ये खिलाड़ी विरोधियों की रक्षा पंक्ति में भी अपने शानदार खेल और स्किल्स के लिए भी जाना जाता है । इस खिलाड़ी की ड्रिब्लिंग स्क्ल्सि ने इस खिलाड़ी को और भी ज्यादा खतरनाक बनाया है । इस खिलाड़ी की बढ़ती कार्य क्षमता किसी भी टीम के लिए किसी बोनस से कम नहीं, इतना ही नहीं ये खिलाड़ी शानदार फिनिशर होने के साथ ही डी के अंदर भी बेहत खतरनाक है । कुल रेटिंग – 86 पेस – 96 शूटिंग - 84 पासिंग – 75 ड्रिबलिंग - 80 डिफेंडिंग - 37 फिजिकल – 71 महज 27 साल की उम्र में ओबामइयांग ने शानदार खेल दिखाया है । वो किसी भी टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित होंगे इस बात में कोई दोराय़ नहीं, चाहे फिर बात फीफा 17 के मैनेजर मोड की हो या फिर अल्टीमेट टीम की ।

#8 करीम बेनजिमा - कुल रेटिंग – 87

606304530-karim-benzema-of-real-madrid-in-action-gettyimages-1474551342-800 आठवें पायदान पर मौजूद है फ्रेंच स्ट्राइकर करीम बेनजिमा उनके लिए 15/16 का सीजन ठीक-ठाक रहा । जहां उन्होंने ला-लीगा में 24 गोल दागे जिस वजह से उनकी कुल रेटिंग में भी फर्क देखने को मिला है । पिछले साल फीफा में उनकी रेटिंग 86 थी जो इस साल एक अंक के साथ बढ़कर 87 पर पहुंच गई है । इस खिलाड़ी में शानदार तेजी है और विरोधी रक्षा पंक्ति के पास भी इस खिलाड़ी का खेल शानदार रहा है । .इस लिस्ट के बाकी सभी स्ट्राइकर्स की तरह ये खिलाड़ी भी डिफेंस लाइन के पास काफी शातिर और तेज है । इस खिलाड़ी की फिनिशिंग भी शानदार रही है और गेंद पर नियंत्रण भी कमाल का रहा है । ये खिलाड़ी भी अन्य कई खिलाड़ियों की तरह फीफा17 कि किसी भी टीम के लिए शानदार होगा, बेहतर नजरिए के साथ-साथ छोटे-छोटे पास देने में भी इस खिलाड़ी को महारत हासिल है । कुल रेटिंग – 87 पेस – 81 शूटिंग - 84 पासिंग – 77 ड्रिबलिंग - 82 डिफेंडिंग - 22 फिजिकल – 74 करीम बेंजिमा विरोधियों के लिए गोल के सामने सबसे बड़ा खतरा हैं, इस बात में कोई दोराय नहीं । फीफा 17 में एक मात्र स्ट्राइकर के तौर पर उन्हें अपनी रणनीति का हिस्सा बनाइये । उनकी आज की ताकत को देखते हुए वो किसी भी कीपर और डिफेंस के लिए फीफा में इस वक्त बड़ी चुनौती हैं ।

#7 थोमस मूलर कुल रेटिंग - 87

muller-2-1474540708-800 27 साल के बेयर्न म्युनिख के थोमस मूलर एक जर्मन खिलाड़ी हैं, और वो सिर्फ एक स्ट्राइकर नहीं, वो फुटबॉल के बेहद कम ऐसे खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें संपूर्ण खिलाड़ी कहा जा सकता है । वो न सिर्फ एक स्ट्राइकर के तौर पर बल्कि एक विंगर और मिडफील्डर की भूमिका भी बेहतरीन तरीके से निभा सकते हैं । पिछले साल इस खिलाड़ी की कुल रेटिंग 86 थी जो इस सीजन में एक अंक बढ़कर 87 हो गई है । जिसकी वजह बुंदशलीगा में उनके दागे 20 गोल रहे । गेंद के साथ ड्रिबल करने में वो माहिर हैं और मैदान पर वो साफ देखने को भी मिलता है । ये खिलाड़ी बॉक्स में गेंद पर जिस तरह से झपटकर गोल पर हमला करता है वो तेजी अद्भुत है और इसके लिए बेहतरीन पोजिशनिंग के साथ उनकी शानदार फिटनेस भी इसका कारण रही है । आखिर में उनके अंदर एक पूर्ण फिनिशर की भी पूरी काबिलियत है जो उन्हें इस फीफा 17 के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक बनाती है कुल रेटिंग – 87 पेस – 78 शूटिंग - 83 पासिंग – 77 ड्रिबलिंग - 78 डिफेंडिंग - 46 फिजिकल – 72 ये खिलाड़ी अटैक और मिडफील्ड को हमेशा अपने साथ बांध कर रखने का काम करता है । टीम में इस खिलाड़ी के होने से हर टीम के पास मौकों की भरमार होगी इस बात में कोई शक नहीं, फीफा-17 में एक अन्य स्ट्राइकर के साथ मूलर को सेकेंड्री स्ट्राइकर रखिए और फिर देखिएगा कमाल ।

#6 गोंजालो हिग्वेन – कुल रेटिंग - 88

601893944-gonzalo-higuain-of-juventus-fc-celebrates-gettyimages-1474540444-800

फीफा 17 के टॉप पांच स्ट्राइकरों में आने से बस जरा सा चूक गए गोंजालो हिग्वेन । 28 साल के इस अर्जेंन्टिनियन को बड़ी कीमत देकर खरीदा जुवेंटिस ने नेपोली से । पिछले सीजन में ये खिलाड़ी शानदार फॉर्म में रहा जहां इस खिलाड़ी ने सीरिया ए में 36 गोल दागे और लीग में भी इस खिलाड़ी के नाम सबसे ज्यादा गोल थे । पिछले साल की उनकी शानदार फॉर्म ने ही इस साल उन्हें शानदार रेटिंग दिलाई है जो इस बार 88 का आंकड़ा छू चुकी है । ज्यादा से ज्यादा अटैक, बॉक्स के अंदर उनकी गेंद पर कब्जा करने की कला उन्हें शानदार बनाती है, और उनके खेल को भी निखारती है । गेंद के साथ उनका कमाल जमीन के साथ-साथ हवा में भी दमदार रहा है । उन्हें फीफा 17 खेलते हुए अपना टारगेट स्ट्राइकर बनाइये और फिर विरोधियों की बढ़ती चिंता देखिए । उनकी दमदार फिनिशिंग और लगातार गोल करने की क्षमता उन्हें बनाती है एक दमदार स्ट्राइकर । कुल रेटिंग – 88 पेस – 80 शूटिंग - 87 पासिंग – 68 ड्रिबलिंग - 82 डिफेंडिंग - 24 फिजिकल – 74 इन आंकड़ों के साथ ये खिलाड़ी अपनी बढ़ती उम्र में भी हर टीम के लिए किसी वरदान से कम नहीं, वहीं इस खिलाड़ी के कमजोर पक्ष को देखें तो इस खिलाड़ी की पास देने की क्षमता साधारण ही है । #5 एंटोनी ग्रीजमैन कुल रेटिंग - 88 599796726-antoine-griezmann-of-atletico-de-madrid-gettyimages-1474540485-800 एंटोनी ग्रीजमैन के लिए पिछला सीजन शानदार रहा है । एटलेटिको मैड्रिड के इस खिलाड़ी ने ला-लीगा मे 22 बार और चैंपियंस लीग में 7 बार गेंद को गोल पोस्ट के अंदर दागा । यूरो 2016 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा पिछले साल इस खिलाड़ी की कुल रेटिंग महज 83 थी जो इस साल भारी उछाल के साथ 88 का आंकड़ा छूने में कामयाब रही । 25 साल के इस खिलाड़ी के पास अभी अपने खेल को सुधारने का काफी मौका भी है और मैनेजर मोड के साथ खेलने में भी ये खिलाड़ी दमदार है । तेज रफ्तार, बेहतरीन अटैक और इसके साथ-साथ शानदार टेकनिकल स्किल्स इस खिलाड़ी को गोल पोस्ट के सामने सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक बनाती हैं । अपनी शानदार ड्रिबलिंग स्किल्स की बदौलत (फीफा 17 की सबसे बेहतरीन ड्रिबलर्स में से एक) ग्रीजमान एक बेहतरीन स्ट्राइकर होने के साथ-साथ एक शानदार विंगर भी हैं । हर तरह से ये खिलाड़ी एक पूर्ण स्ट्राइकर है औऱ इसलिए फीफा 17 में इस खिलाड़ी से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर रखिये कुल रेटिंग – 88 पेस – 86 शूटिंग - 85 पासिंग – 78 ड्रिबलिंग - 87 डिफेंडिंग - 30 फिजिकल – 67 महज 25 साल का ये खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए फीफा 17 में बड़ा फायदा होगा। फीफा 17 में अगर आप मैनेजर मोड में इस खिलाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो भी आपको इसके लिए काफी कीमत चुकानी होगी क्योंकि अबभी इस खिलाड़ी मार्केट वैल्यू 50 मिलियन पाउंड से ज्यादा है । #4 सर्जियो अग्वैरो कुल रेटिंग – 89

605715818-sergio-aguero-of-manchester-city-celebrates-gettyimages-1474540517-800

नंबर चार पर हैं मैनचेस्टर सिटी के सर्जियो अग्वैरो । पिछला सीजन उनके लिए सही रहा और 30 प्रीमीयर लीग मुकाबलों में उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के लिए 24 गोल किए । फीफा 16 में इस खिलाड़ी की कुल रेटिंग 87 थी जो अब बढ़कर 89 हो गई है ।

28 साल के इस खिलाड़ी ने अपने खेल में और मैदान में भी शानदार तेजी दिखाई है इसके साथ-साथ इस खिलाड़ी की दूर से गोल मारने की क्षमता और ड्रिबलिंग स्किल्स ने इस खिलाड़ी को फीफा 17 के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में शुमार किया है ।

इस खिलाड़ी की शानदार रफ्तार और आसानी से डिफेंडर्स को छकाने की कला ने भी इस खिलाड़ी को और बेहतर बनाया है । फीफा 17 में इस खिलाड़ी को विरोधी डिफेंस के सामने खड़ा कर दीजिए औकर फिर देखिए इस गोल मशीन का कमाल । गजब की तेजी और गेंद को पोजिशन करने के मामले में भी ये खिलाड़ी लगातार कमाल दिखाता आया है । मैदान पर शाररिक ताकत (स्टेमिना) में कमी इस खिलाड़ी का एक कमजोर पक्ष है । कुल रेटिंग – 89 पेस – 89 शूटिंग - 88 पासिंग – 75 ड्रिबलिंग - 89 डिफेंडिंग - 23 फिजिकल – 70 ये खिलाड़ी हर टीम के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन आपको अगर इस खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा फीफा 17 में बनाना है, तो करियर मोड पर बड़ी भारी रकम खर्च करने के लिए भी तैयार रहिये । #3 रोबर्ट लेवॉनडाउस्की कुल रेटिंग – 90 28 वर्षीय पोलैंड के इस खिलाड़ी ने बेयर्न म्युनिख में बुंदशलीगा के पिछले सीजन में 30 गोल दागे हैं । जिस वजह से उनकी कुल रेंटिंग फीफा 17 में 90 के आंकड़े को छू चुकी है, फीफा-16 में इस खिलाड़ी की कुल रेटिंग महज 87 थी, औऱ इस वजह से उनकी शूटिंग और ड्रिबलिंग स्किल्स में भी कमाल का बदलाव देखने को मिला है फीफा 17 में । फीफा की ही तरह उन्होंने नए सीजन का भी दमदार आगाज किया है जहां बुंदसलीगा के पहले मुकाबले में ही इस खिलाड़ी ने 3 गोल दाग दिए । ये खिलाड़ी हमेशा से शानदार फिनिशर रहा है फिर गोल चाहे कैसे भी करना हो । वन-टू-वन की परिस्थिती में ये खिलाड़ी लगभग 100 फीसदी का रिकॉर्ड रखता है क्योंकि गोल के सामने ये खिलाड़ी बेहद शातिर और खतरनाक रहा है । डिफेंडर्स के लिए बेयर्न का ये खिलाड़ी फीफा 17 में किसी बुरे सपने से कम नहीं । robert-lewandowski-2-1474540768-800 कुल रेटिंग – 90 पेस – 81 शूटिंग - 87 पासिंग – 74 ड्रिबलिंग - 85 डिफेंडिंग - 38 फिजिकल – 82 शानदार गोल करने की क्षमता ड्रिबलिंग स्किल्स और बेहतरीन शाररिक क्षमता की वजह से ये खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए बड़ा दाव साबित हो सकता है, और इसलिए फीफा 17 में मैनेजर मोड में खेलते हुए उन्हें टीम में शामिल करने के लिए आपको काफी पैसे खर्च करने होंगे क्योंकि फिलहाल उनकी मार्केट वैल्यू 75 मीलियन पाउंड है । #2 ज्लाटन इब्रॉउमिक कुल रेटिंग – 90

34 साल के इस स्विडिश खिलाड़ी ने PSG छोड़ रेड डेविल ज्वाइन की है, और रेड डेविल ज्वाइन करते ही उन्होंने अपना कमाल भी दिखाना शुरू कर दिया है और इसलिए ये खिलाड़ी फीफा 17 में दूसरे स्थान पर मौजूद है सबसे दमदार स्ट्राइकर्स की लिस्ट में ।

लीग 1 के पिछले सीजन में इस खिलाड़ी ने 38 गोल दागे हैं जिसमें उनके नाम 19 अस्स्टि (आखिरी पास) भी हैं । ये खिलाड़ी बढ़ती उम्र के साथ अपने प्रदर्शन में भी बढ़ोतरी करता चल रहा है शानदार ड्रिबल्स के साथ इस खिलाड़ी में एक बेहतरीन स्ट्राइकर का हर गुण मौजूद है । शानदार वॉलीज (हवा में आए पास को गोल में तब्दील करना) और गेंद पर बेहतरीन नियंत्रण इस खिलाड़ी को डी के अंदर विरोधियों के लिए बेहद खतरनाक बनाता है, डी के अंदर उनके शानदार खेल का पता इस बात से भी लगता है कि ये खिलाड़ी अधिरकतर मौकों पर गोल करने में कामयाब रहा है । 607517738-zlatan-ibrahimovic-of-manchester-united-gettyimages-1474552452-800 कुल रेटिंग – 90 पेस – 72 शूटिंग - 90 पासिंग – 81 ड्रिबलिंग- 85 डिफेंडिंग - 31 फिजिकल – 86 . शानदार लंबे शॉट के साथ-साथ दमदार शाररिक क्षमता, ये दोनों चीजें इस खिलाड़ी को फीफा-17 में और ताकतवर बनाती हैं । अब भले ही वो 34 साल के हैं लेकिन फीफा-17 के मैनेजर मोड में अगर आपको इस खिलाड़ी को अपनी टीम में लाना है, तो आज भी अच्छा पैसा खर्च करना होगा । #1 लुइस सुआरेज कुल रेटिंग – 92 उरुग्वे के 29 साल के इस खिलाड़ी को फीफा-17 ने दी हैं सबसे ज्यादा रेटिंग और ये खिलाड़ी पूरे फीफा 17 में चौथा सबसे सर्वश्रेष्ट खिलाड़ी है । पिछले सीजन में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन लाजवाब रहा है, जहां इस खिलाड़ी ने 40 गोल दागे हैं और 19 अस्स्टि (आखिरी पास) भी इस खिलाड़ी के नाम रहे हैं, और इसलिए इस खिलाड़ी की कुल रेटिंग में इतना लाजवाब उछाल देखने को मिला है । इस खिलाड़ी की फिनिश करने की क्षमता भी सबसे बेहतर है, और इसलिए अगर गेंद डी में है तो सुआरेज स्कोर करेंगे ये लगभग तय है । उनकी शानदार ड्रिबलिंग स्किल और गोल करने की शानदार रफ्तार उन्हें निश्चित तौर पर फीफा 17 का सबसे शानदार स्ट्राइकर बनाती है । 592319304-luis-suarez-of-fc-barcelona-celebrates-after-gettyimages-1474540654-800 कुल रेटिंग – 92 पेस – 82 शूटिंग - 90 पासिंग – 79 ड्रिबलिंग - 87 डिफेंडिंग - 42 फिजिकल – 79 ऐसे में लुइस सुवारेज को मैनेजर मोड के तहत उनकी आज की मार्केट वैल्यू के हिसाब से अपना बनाने में आपको 90 मिलियन पाउंड खर्च करने होंगे । लेकिन ये तो तय है कि फीफा 17 में अगर आप किसी खिलाड़ी से सबसे ज्य़ादा गोल स्कोर कर पाएंगे तो वो निश्चित तौर पर लुइस सुवारेज हैं ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications