डोर्टमंड के लिए पियरे-एमेरिक ओबामइयांग का 15/16 सीजन शानदार रहा है । जहां उन्होंने बुंदसलीगा में 25 गोल किए हैं और वो लीग में बेयरन म्युनिख के रोबर्ट लेवाडाउंसकी के बाद सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं । इस शानदार सीजन के बाद उनकी मार्केट वेल्यू में भी कमाल का उछाल आया है । उनकी कुल रेंटिंग पिछले साल 82 थी जो इस साल फीफा 17 में बढ़कर 86 हो गई है, गैबॉन के इस खिलाड़ी की सबसे बड़ी ताकत उसकी तेजी है और ये खिलाड़ी इस वक्त दुनिया के सबसे तेज खिलाड़ियों में से एक है । ये खिलाड़ी विरोधियों की रक्षा पंक्ति में भी अपने शानदार खेल और स्किल्स के लिए भी जाना जाता है । इस खिलाड़ी की ड्रिब्लिंग स्क्ल्सि ने इस खिलाड़ी को और भी ज्यादा खतरनाक बनाया है । इस खिलाड़ी की बढ़ती कार्य क्षमता किसी भी टीम के लिए किसी बोनस से कम नहीं, इतना ही नहीं ये खिलाड़ी शानदार फिनिशर होने के साथ ही डी के अंदर भी बेहत खतरनाक है । कुल रेटिंग – 86 पेस – 96 शूटिंग - 84 पासिंग – 75 ड्रिबलिंग - 80 डिफेंडिंग - 37 फिजिकल – 71 महज 27 साल की उम्र में ओबामइयांग ने शानदार खेल दिखाया है । वो किसी भी टीम के लिए एक शानदार खिलाड़ी साबित होंगे इस बात में कोई दोराय़ नहीं, चाहे फिर बात फीफा 17 के मैनेजर मोड की हो या फिर अल्टीमेट टीम की ।