#7 थोमस मूलर – कुल रेटिंग - 87
27 साल के बेयर्न म्युनिख के थोमस मूलर एक जर्मन खिलाड़ी हैं, और वो सिर्फ एक स्ट्राइकर नहीं, वो फुटबॉल के बेहद कम ऐसे खिलाड़ियों में से हैं जिन्हें संपूर्ण खिलाड़ी कहा जा सकता है । वो न सिर्फ एक स्ट्राइकर के तौर पर बल्कि एक विंगर और मिडफील्डर की भूमिका भी बेहतरीन तरीके से निभा सकते हैं । पिछले साल इस खिलाड़ी की कुल रेटिंग 86 थी जो इस सीजन में एक अंक बढ़कर 87 हो गई है । जिसकी वजह बुंदशलीगा में उनके दागे 20 गोल रहे । गेंद के साथ ड्रिबल करने में वो माहिर हैं और मैदान पर वो साफ देखने को भी मिलता है । ये खिलाड़ी बॉक्स में गेंद पर जिस तरह से झपटकर गोल पर हमला करता है वो तेजी अद्भुत है और इसके लिए बेहतरीन पोजिशनिंग के साथ उनकी शानदार फिटनेस भी इसका कारण रही है । आखिर में उनके अंदर एक पूर्ण फिनिशर की भी पूरी काबिलियत है जो उन्हें इस फीफा 17 के सबसे चर्चित खिलाड़ियों में से एक बनाती है कुल रेटिंग – 87 पेस – 78 शूटिंग - 83 पासिंग – 77 ड्रिबलिंग - 78 डिफेंडिंग - 46 फिजिकल – 72 ये खिलाड़ी अटैक और मिडफील्ड को हमेशा अपने साथ बांध कर रखने का काम करता है । टीम में इस खिलाड़ी के होने से हर टीम के पास मौकों की भरमार होगी इस बात में कोई शक नहीं, फीफा-17 में एक अन्य स्ट्राइकर के साथ मूलर को सेकेंड्री स्ट्राइकर रखिए और फिर देखिएगा कमाल ।