एंटोनी ग्रीजमैन के लिए पिछला सीजन शानदार रहा है । एटलेटिको मैड्रिड के इस खिलाड़ी ने ला-लीगा मे 22 बार और चैंपियंस लीग में 7 बार गेंद को गोल पोस्ट के अंदर दागा । यूरो 2016 में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा पिछले साल इस खिलाड़ी की कुल रेटिंग महज 83 थी जो इस साल भारी उछाल के साथ 88 का आंकड़ा छूने में कामयाब रही । 25 साल के इस खिलाड़ी के पास अभी अपने खेल को सुधारने का काफी मौका भी है और मैनेजर मोड के साथ खेलने में भी ये खिलाड़ी दमदार है । तेज रफ्तार, बेहतरीन अटैक और इसके साथ-साथ शानदार टेकनिकल स्किल्स इस खिलाड़ी को गोल पोस्ट के सामने सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक बनाती हैं । अपनी शानदार ड्रिबलिंग स्किल्स की बदौलत (फीफा 17 की सबसे बेहतरीन ड्रिबलर्स में से एक) ग्रीजमान एक बेहतरीन स्ट्राइकर होने के साथ-साथ एक शानदार विंगर भी हैं । हर तरह से ये खिलाड़ी एक पूर्ण स्ट्राइकर है औऱ इसलिए फीफा 17 में इस खिलाड़ी से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद जरूर रखिये कुल रेटिंग – 88 पेस – 86 शूटिंग - 85 पासिंग – 78 ड्रिबलिंग - 87 डिफेंडिंग - 30 फिजिकल – 67 महज 25 साल का ये खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए फीफा 17 में बड़ा फायदा होगा। फीफा 17 में अगर आप मैनेजर मोड में इस खिलाड़ी को खरीदना चाहते हैं तो भी आपको इसके लिए काफी कीमत चुकानी होगी क्योंकि अबभी इस खिलाड़ी मार्केट वैल्यू 50 मिलियन पाउंड से ज्यादा है ।