नंबर चार पर हैं मैनचेस्टर सिटी के सर्जियो अग्वैरो । पिछला सीजन उनके लिए सही रहा और 30 प्रीमीयर लीग मुकाबलों में उन्होंने मैनचेस्टर सिटी के लिए 24 गोल किए । फीफा 16 में इस खिलाड़ी की कुल रेटिंग 87 थी जो अब बढ़कर 89 हो गई है ।
।28 साल के इस खिलाड़ी ने अपने खेल में और मैदान में भी शानदार तेजी दिखाई है इसके साथ-साथ इस खिलाड़ी की दूर से गोल मारने की क्षमता और ड्रिबलिंग स्किल्स ने इस खिलाड़ी को फीफा 17 के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में शुमार किया है ।
इस खिलाड़ी की शानदार रफ्तार और आसानी से डिफेंडर्स को छकाने की कला ने भी इस खिलाड़ी को और बेहतर बनाया है । फीफा 17 में इस खिलाड़ी को विरोधी डिफेंस के सामने खड़ा कर दीजिए औकर फिर देखिए इस गोल मशीन का कमाल । गजब की तेजी और गेंद को पोजिशन करने के मामले में भी ये खिलाड़ी लगातार कमाल दिखाता आया है । मैदान पर शाररिक ताकत (स्टेमिना) में कमी इस खिलाड़ी का एक कमजोर पक्ष है । कुल रेटिंग – 89 पेस – 89 शूटिंग - 88 पासिंग – 75 ड्रिबलिंग - 89 डिफेंडिंग - 23 फिजिकल – 70 ये खिलाड़ी हर टीम के लिए बेहद जरूरी है, लेकिन आपको अगर इस खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्सा फीफा 17 में बनाना है, तो करियर मोड पर बड़ी भारी रकम खर्च करने के लिए भी तैयार रहिये ।
Edited by Staff Editor