काका अपने समय के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ियों में से एक है। जिन्हें फीफा बैलोन डी़ और फीफा वर्ल्ड प्लेयर ऑफ द इयर जैसे खिताबों से नवाजा गया था। 34 वर्षीय ब्राजील मिडफील्डर अभी भी मेजर लीग सॉकर लीग ऑरलैंडो सिटी एससी के लिए फुटबॉल खेलते हैं। वह इस्लेवर्थ में 2.4 करोड़ डॉलर की हवेली में रहते हैं। उनके घर से पास एक झील है, जिसके द्दश्य मन मोह लेते हैं।
Edited by Staff Editor