38 वर्षीय पुर्व खिलाड़ी न्यूयार्क में में 39 मिलियन डॉलर के पैंटहाउस में रहते है। जिस अपार्टमेंट में वह रहते हैं इस में पहले हॉलीवुड सुपरस्टार रॉबर्ट डीनिरो 95,000 डॉलर प्रति माह से रहा करते थे। यह अपार्टमेंट 9,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें सात गेराज , लाइब्रेरी, पांच बेडरूम और चार बाथरूम है। इसमें हडसन नदी के सुंदर दृश्यों के साथ न्यूयार्क का 360 डिगरी स्काईलाइन दृश्य देखा जा सकता है।
Edited by Staff Editor