#1 किसी एक वर्ल्डकप के मैच से सबसे ज़्यादा चेतावनी झेलने वाला खिलाड़ी
फक्रोशिया के जोसिप सिमुनिक के नाम 2006 फ़ीफ़ा वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ कुल तीन बार (61’, 90’ और 93’) मैच रेफ़री ने पीला कार्ड दिखाया था। इस तरह किसी एक खिलाड़ी के नाम एक ही मैच में सबसे ज़्यादा बार चेतावनी का रिकॉर्ड जोसिप के नाम है। हालांकि मैच के आधिकारिक रिपोर्ट कार्ड में पहले तीन पीले कार्ड का ज़िक्र था और फिर बाद में 90वें मिनट वाले कार्ट को हटा दिया गया और इसे दो कर दिया गया। ये अब तक नहीं पता चल पाया है कि आख़िर ऐसा क्यों किया गया। लगता तो ऐसा ही है कि क्रोशिया के जोसिप सिमुनिक के नाम दर्ज ये रिकॉर्ड आगे भी क़ायम रहेगा।
Edited by Staff Editor