FIFA World Cup: 10 ऐसे रिकॉर्ड जो शायद कभी न टूट पाएं

#9 वर्ल्डकप क्वालिफ़ायर मैच में सबसे लंबा निलंबन

फ़ुटबॉल के इतिहास की शायद ये सबसे बड़ी और ख़राब ग़लती होगी जिसकी सज़ा भी फ़ीफ़ा की ओर से बेहद कड़ी दी गई। 1990 में हुए चिली और ब्राज़ील के बीच क्वालिफ़ायर मुक़ाबले के दौरान चिली के गोलकीपर रोबर्टो रोजास को फ़ीफ़ा ने उनकी हरकत के लिए आजीवन निलंबित कर दिया था। हालांकि बाद में सज़ा को कम करते हुए 12 सालों का निलंबन कर दिया गया था। दरअसल, मैच के दौरान रोजास ने अपने दस्तानों के अंदर रेज़र छुपा रखा था, और जैसे ही एक ब्राज़ील के फ़ैन ने फ़्लेयर फेंका तो रोजास ने ख़ुद को रेज़र से काट लिया था। इतना ही नहीं इसके बाद चिली के कोच ऑर्लैन्डो अरावेना ने रोजास और टीम डॉक्टर को पिच पर मौजूद रहने और खेल को बाधित करने के लिए बोलते रहे। ताकि फिर नतीजा ब्राज़ील की जगह उनके पक्ष में चला जाए। हालांकि अब जब तकनीक इतना ज़्यादा बढ़ गई है तो ये बेहद मुश्किल है कि कोई फिर दोबारा ऐसी करतूत कर पाए। हमें भी उम्मीद है कि भविष्य में कोई दूसरा खिलाड़ी इस तरह की हरकत नहीं करेगा और खेल भावना को ख़राब नहीं करेगा।