#8 सबसे कम उम्र के कोच जिन्होंने पूरी टीम को संभाला
सबसे कम उम्र में कोच बनने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अर्जेंटीना के पूर्व कोच जुआन जोस ट्रामुटोला के नाम है, जिन्होंने 1930 वर्ल्डकप में 27 साल की उम्र में टीम की कोचिंग की ज़िम्मेदारी निभाई थी। जब अर्जेंटीना ने 1930 विश्वकप में अपना पहला मैच फ़्रांस के ख़िलाफ़ खेला तो टीम के कोच जुआन जोस तब 27 साल और 267 दिन के थे। उन्होंने अपनी कोचिंग के दौरान अर्जेंटीना को 1929 के कोपा अमेरिका कप का चैंपियन बनाया और 1930 में हुए पहले विश्वकप में टीम को रनर अप बनाया था। किसी भी कोच का सपना होता है कि वह वर्ल्डकप में ये ज़िम्मेदारी निभाए और जुआन जोस ने इस काम को अंजाम सिर्फ़ 27 साल की उम्र में देकर सभी को हैरान कर दिया था। आज 88 सालों बाद भी जुआन जोस के रिकॉर्ड को तोड़ पाना तो दूर कोई उनके आस पास भी नहीं आ पाया है। इसकी वजह यही है कि कोई भी टीम कोच के लिए ऐसे शख़्स की तलाश करती है जो काफ़ी अनुभवी और होशियार हो न कि जुआन जोस जैसा युवा।