#6 पहली बार विश्वकप में क्वालिफ़ाई करते ही वर्ल्डकप ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा जमाने वाले दो देश
इटली और उरुग्वे ऐसे दो देश हैं जिन्होंने अपने पहले विश्वकप में ही चैंपियन बनने का सौभाग्य हासिल किया। उरुग्वे ने जहां 1930 में खेले गए पहले वर्ल्डकप को जीता तो 1934 में पहली बार क्वालिफ़ाई करने वाली इटली भी उसी साल चैंपियन बन गई। इस साल जो देश पहली बार वर्ल्डकप में खेल रहे हैं वह हैं पनामा और आइसलैंड, अब सवाल ये है कि क्या इन दोनों में से कोई उरुग्वे या इटली जैसा कारनामा दोहरा पाएगा ? हालांकि ये बेहद मुश्किल है क्योंकि ये दोनों ही देशों के लिए एक जीत भी किसी उलटफेर से कम नहीं कहलाएगी। आपको ये भी बताते चलें कि इस बार इटली वर्ल्डकप के क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई है जो एक बड़ा झटका है।
Edited by Staff Editor