#5 वर्ल्डकप क्वालिफ़ाइंग मैच में सबसे बड़ा जीत का अंतर
ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है जिन्होंने क्वालिफ़ाइंग मैच में अमेरिकन सामोआ के ख़िलाफ़ 2002 के वर्ल्डकप क्वालिफ़ायर्स में 31-0 से जीत दर्ज की थी। सिर्फ़ ये जीत का सबसे बड़ा अंतर ही नहीं है बल्कि ऑस्ट्रेलिया के आर्ची थॉमसन ने उस मैच में 13 गोल दागे थे जो किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में सबसे ज़्यादा गोल करने का विश्व कीर्तिमान है। थॉमसन के अलावा डेविड ड्रिलिक ने भी 8 गोल किए थे जो पहले विश्व युद्ध के बाद से किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच में दूसरा सर्वाधिक गोल है। इन रिकॉर्ड्स का टूट पाना बेहद मुश्किल नज़र आता है, क्योंकि अब फ़ीफ़ा ने भी छोटी टीमों को सीधे क्वालिफ़ाइंग न खिलवा कर एक प्रीलिमनेरी राउंड से गुज़रवाती हैं ताकि इस तरह के इकतरफ़े मुक़ाबले की गुंजाइश कम हो।
Edited by Staff Editor