#4 सबसे तेज़ लाल कार्ड का रिकॉर्ड
1986 वर्ल्डकप में स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ उरुग्वे के जोस बतिस्ता को सिर्फ़ 56 सेकंड्स के बाद ही लाल कार्ड दिखाते हुए मैच से बाहर कर दिया गया था। किसी भी विश्वकप में किसी को इतनी जल्दी रेड कार्ड देने का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है, जो अब तक बरक़रार है। उरुग्वे को वर्ल्डकप में क्वालिफ़ाई कराने में जोस बतिस्ता का बहुत बड़ा किरदार था और उरुग्वे के फ़ैस को उम्मीद थी कि जोस इसी प्रदर्शन को दोहराते हुए टीम को वर्ल्डकप में भी दूर तक ले जाएंगे। लेकिन बतिस्ता अपने ग़ुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाए, उन्होंने विपक्षी मिडफ़िल्डर गोर्डन स्ट्राचन को जानबूझकर स्लाइड करते हुए ज़ोरदार धक्का दे दिया था। रेफ़री ने बतिस्ता की इस हरकत पर तुरंत ही उन्हें रेड कार्ड दिखाते हुए बाहर कर दिया। हालांकि इससे कहीं तेज़ सेंड ऑफ़ क्लब फ़ुटबॉल में भी देखने को मिले हैं जिसमें किकऑफ़ के सिर्फ़ 2 सेकंड्स बाद ही ली टॉड को मिला रेड कार्ड सबसे ऊपर है। लेकिन वर्ल्डकप में बतिस्ता का रिकॉर्ड टूटने की गुंजाइश कम ही लगती है।