#2 किसी एक वर्ल्डकप में सबसे कम मैच खेलने वाला देश
वर्ल्डकप में सबसे कम मैच खेलने का रिकॉर्ड इंडोनेशिया के नाम है, 1938 वर्ल्डकप में इंडोनेशिया का नाम डच इस्ट इंडीज़ था और तब उन्हें सिर्फ़ एक मैच खेलने का मौक़ा मिला था। 1938 में हुए फ़ीफ़ा वर्ल्डकप में क्वालिफ़ाई करने के बाद इंडोनेशिया को पहले ही मैच में हंगरी के हाथों 6-0 से हार झेलनी पड़ी थी। तब का फ़ॉर्मेट अलग था लिहाज़ा इस हार के साथ ही इंडोनेशिया को टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ गया था। हालांकि इसके बाद फ़ीफ़ा ने फ़ॉर्मेट में बदलाव करते हुए इसे ग्रुप स्टेज कर दिया है, यानी कि हर एक टीम को कम से कम 3 मैच तो खेलने ही हैं। ऐसे में इंडोनेशिया का ये रिकॉर्ड भी इस फ़ॉर्मेट में अब टूटने से रहा।
Edited by Staff Editor