10 गोल जिन्होंने फुटबॉल के इतिहास को बदल दिया

sergio-ramos-champions-league-final-1474457734-800

#8 2014 चैंपियंस लीग में एटलिको मैड्रिड के खिलाफ सर्जियो रैमौस का आखिरी मिनट में किया हुआ गोल

sergio-ramos-champions-league-final-1474457734-800

रियल मैड्रिड और एटलिको मैड्रिड के बीच कोई भी मुकाबला वैसे भी बड़ा होता है, अब जरा सोचिए दोनों टींमें अगर चैंपियंस लीग के फाइनल में भिड़ रहीं हों, और मैड्रिड जहां ला डेसिमा यानी 10वें स्पेनिश टाइटल कि ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हो, तो सोचिए इस मैच के मायने क्या होंगे, लेकिन इस मुकाबले में एटलिको मैड्रिड चैंपियंस लीग को जीतकर इतिहास रचने की ओर बढ़ रही थी उनका सपना सच होने की कगार पर आ पहुंचा था, कि तभी बीच में सर्जियो रैमौस का हैडर आ गया। 93वें मिनट तक एटलिको मैड्रिड इस मुकाबले में 1-0 से आगे चल रही थी, घड़ी की सुइयों में बस अब चंद सैकेंड बाकी थे, डिएगो सिमॉन्स की एटलिको मौड्रिड जीत के जश्न के बारे में भी सोचने लगी थी और इस शानदार ट्रॉफी को उठाने के बारे में भी, कि तभी 93वें मिनट में रैमौस के एक हेडर ने खेल को बराबरी पर ला दिया और फिर मैच पहुंचा एकस्ट्रा टाइम पर। अब बारी एकस्ट्रा टाइम की थी, इंजरी टाइम के आखिरी क्षणों में गोल करके रियल मैड्रिड ने एटलिको के खिलाड़ियों को पूरी तरह से तोड़ दिया। इसके बाद एकस्ट्रा टाइम के कुल 30 मिनटों में रियल मैड्रिड का ही बोलबाला रहा, और आखिर में रियल मैड्रिड ने इस मैच को 4-1 से जीत लिया। रैमौस के उस आखिरी क्षणो के गोल की बदौलत ही रियल मैड्रिड इतिहास रचने में कामयाब रहा और ला डेसिमा में प्रवेश करने वाली भी रियल मैड्रिड पहली टीम बनी, वो टीम जिसने 10 बार युरोप के बड़े टूर्नामेंटों को जीता है। रैमौस के उस गोल को आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं:

youtube-cover