2026 फुटबॉल विश्व कप के मेजबान 16 शहरों के नामों का ऐलान, टोरंटो और न्यूयॉर्क में भी होंगे मुकाबले

साल 2026 में अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मिलकर विश्व कप का आयोजन करेंगे।
साल 2026 में अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको मिलकर विश्व कप का आयोजन करेंगे।

फीफा की ओर से साल 2026 में होने वाले फुटबॉल विश्व कप के मुकाबलों की मेजबानी करने वाले सभी 16 शहरों के नामों की घोषणा कर दी गई है। फीफा वर्ल्ड कप यूनाईटेड के नाम से मशहूर साल 2026 के कप की मेजबानी कनाडा, मेक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका को पहले ही दी गई थी, और अब फीफा ने उन सभी शहरों के नाम साफ कर दिए हैं जहां विश्व कप के ग्रुप स्टेज से लेकर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे।

फीफा की ओर से 2026 के मेजबान शहरों की घोषणा अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर से की गई। 2026 में 48 देशों की टीमें विश्व कप में भाग लेंगी।

1) अमेरिका - अटलांटा, बॉस्टन, डालास, ह्यूस्टन, कैन्सास सिटी, लॉस एंजिल्स, मियामी, न्यूयॉर्क/ न्यूजर्सी, फिलेडेल्फिया, सेन फ्रांसिस्को, सिएटल ( 11 शहर)

2) मेक्सिको - गुआडालाहरा, मेक्सिको सिटी, मोंटेरी (3 शहर)

3) कनाडा - टोरंटो, वैंकूवर (2 शहर)

कनाडा, मेक्सिको और अमेरिका ने साल 2018 में मेजबानी के लिए हुई दावेदारी में एक साथ United 2026 के नाम से एंट्री दी थी और मोरक्को को हराते हुए इस दावेदारी को जीता था। साल 1970 और 1986 में मेक्सिको विश्व कप की मेजबानी कर चुका है और 2026 में ये दुनिया का पहला देश बनेगा जिसने बतौर होस्ट या को-होस्ट तीसरी बार फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता के आयोजन में भाग लिया हो। अमेरिका में साल 1994 में विश्व कप खेला गया था। कनाडा में पहली बार फुटबॉल विश्व कप खेला जाएगा। मेजबान देश होने के नाते इन तीन देशों की फुटबॉल टीमों को पहले ही बिना क्वालिफिकेशन टूर्नामेंट में एंट्री मिल जाएगी।

इस साल नवंबर के महीने में कतर में फुटबॉल विश्व कप का आयोजन शुरु होगा। पहली बार किसी अरब देश में इन खेलों का आयोजन किया जाएगा और कुल 32 टीमें फुटबॉल के इस महाकुंभ का हिस्सा होंगी। साल 2030 के खेलों के मेजबान का ऐलान साल 2024 में होना तय माना जा रहा है।