24 Players and 3 Football Clubs Banned: किसी भी खेल में मैच फिक्सिंग को सबसे बड़ा आरोप माना जाता है। इसके चलते टीम की भी काफी बदनामी होती है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसमें 24 फुटबॉलर्स मैच फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए गए और इस वजह से उन्हें बैन कर दिया गया। यह वाकया हाल ही में संपन्न हुई मिजोरम प्रीमियर लीग 11 से जुड़ा है। इसके साथ तीन फुटबॉल क्लब्स के खिलाफ भी तगड़ा एक्शन लिया गया है।
मैच फिक्सिंग करने के लिए 24 खिलाड़ी हुए बैन
दरअसल, तीन क्लब्स पर मिजोरम प्रीमियर लीग के दौरान मैच के नतीजों पर हेरफेर करने का आरोप लगा था, इनमें सिहफिर वेंघलुन एफसी, एफसी बेथलहम और रामहलुन एथलेटिक एफसी का नाम शामिल था। तीनों क्लब इसमें दोषी पाए गए और इसके बाद मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन ने इनके साथ-साथ तीन मैचों अधिकारियों को भी तीन साल के लिए बैन कर दिया। इसके अलावा खिलाड़ियों पर भी अलग-अलग स्तरों पर बैन लगाया गया है।
मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन ने दो खिलाड़ियों को लाइफटाइम के लिए बैन कर दिया है। वहीं, चार खिलाड़ियों पर 5 साल, 10 खिलाड़ियों को तीन साल और 8 खिलाड़ियों को 1 साल के लिए बैन किया गया है। एसोसिएशन ने इस बात को स्वीकारा है कि ये घटना लीग की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाएगी। इसके साथ उन्होंने पारदर्शिता और अखंडता के साथ आगे बढ़ने की अपनी प्रतिबद्धता पर जोर दिया।
मिजोरम फुटबॉल एसोसिएशन ने अपने जारी बयान में कहा,
कुछ शरारती तत्वों से जुड़ी ये गतिविधियां हमारे मूल्यों का गंभीर उल्लंघन हैं, हमारे खेल की अखंडता को कमजोर करती हैं और उन प्रशंसकों का अनादर करती हैं जो मिजोरम फुटबॉल का उत्साहपूर्वक समर्थन करते हैं। इन निष्कर्षों के परिणामस्वरूप हमने इसमें शामिल लोगों पर सख्त दंड लगाया है। हम हितधारकों को यह भी आश्वासन देते हैं कि इन गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले क्लबों को भविष्य की प्रतियोगिताओं में उनकी भागीदारी को प्रभावित करने वाले प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा और इसमें शामिल खिलाड़ियों और अधिकारियों को बैन एवं अन्य अनुशासनात्मक उपायों के अधीन किया जाएगा, जिन्हें एमएफए उचित समझेगा।