#2 वोजसिएच शेंसी - एएस रोमा द्वारा आर्सेनल से लोन पर लिए गए खिलाड़ी
प्रीमियर लीग के 2014-15 सीजन में आर्सेनल के लिए खेलते हुए इस गोलकीपर का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। इसके साथ ही इस दौरान उन्होंने टीम में रहते हुए कुछ आपत्तिजनक हरकतें भी कीं । इसी के चलते आर्सेनल ने उनसे अलग होने का निर्णय किया। पोलैंड के इस शानदार गोलकीपर ने आर्सेनल के साथ लगभग एक दशक बिताया। अब, एएस रोमा में आना उनके लिए काफी मददगार रहा है क्योंकि खेल में काफी सुधार आया है। सीरी ए में इस सीजन की शुरुआत में ही 15 मैचों में 6 क्लीन शीट्स उनके नाम हैं। मैनेजर लूसियानो स्पालेटी ने भी उन पर काफी भरोसा दिखाया है जिसके चलते उनके खेल में शानदार सुधार दिखा है। अब जब उनसे दोबारा आर्सेनल में शामिल होने को लेकर सावल किया गया तो उनका कहना था कि मैंने इन चार महीनों में स्पालेटी से इतना सीखा है जितना मैंने 10 साल आर्सेनल में नहीं सीखा। वो (स्पालेटी) मेरे खेल को समझते हैं और मुझे अपनी तरह से खेलने देते हैं।