आर्सेनल से निकाले गए 5 खिलाड़ियों का शानदार रहा सत्र

serge-gnabry-werder-bremen-1483167456-800

#3 कार्लोस वेला - 2012 में रियल सोसीडैड में हुए शामिल

carlos

आर्सेनल के लिए शानदार और तेज विंगरों में से एक थे कार्लोस वेला। आर्सेन वेंगर की नजर 2005 की फीफा अंडर-17 वर्ल्ड चैंपियनशिप में इस युवा खिलाड़ी पर पड़ी। उस टूर्नामेंट में कार्लोस इतना बेहतरीन खेले थे कि कई और क्लब उनको लेने के इच्छुक थे, लेकिन आर्सेनल ने उन पर दांव खेला। हालांकि वो आर्सेनल में टिक नहीं सके और काफी समय तक दूसरे क्लबों में लोन के रूप में खेलते रहे। मैक्सिको के इस खिलाड़ी पर काम करने का पर्मिट मिलने में आई दिक्कतों के चलते भी काफी असर पड़ा। कार्लोस ने 2008 में आर्सेनल के लिए खेलना शुरू किया। उन्होंने क्लब के लिए सभी टूर्नामेंटों में 29 मैच खेले, लेकिन सिर्फ 6 गोल और 3 असिस्ट उनके नाम रहे। इसके चलते वो क्लब की सीनियर टीम में शामिल नहीं हो सके। कई सीजन में असफल रहने के बाद वेला आखिरकार रियाल सोसीडैड से जुड़े। इस क्लब में शामिल होना उनके लिए बेहतर साबित हुआ और उनका खेल निखर गया। उन्होंने क्लब के लिए 2012 से अब तक 208 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 गोल और 39 असिस्ट किए हैं। इस सीजन में भी वो 14 मैचों में 4 गोल और 4 असिस्ट कर चुके हैं। साथ ही वो पिछले पांच में से दो में मैन ऑफ द मैच रहे हैं।