#4 जोहान जौरोऊ – आर्सेनल से निकल कर हैमबर्गर एसवी में हुए शामिल
आर्सेनल के इस पूर्व खिलड़ी ने एक युवा फुटबॉलर के रूप में क्लब के लिए मैच खेले। उन्होंने गनर्स के लिए 86 मैच खेले जिसके बाद वो हमेशा के लिए हैमबर्गर एसवी में शामिल हो गए। आर्सेनल के साथ जोहान का सफर निराशाजनक था। वो आर्सेनल की उस टीम के मुख्य डिफेंडर थे, जो मैनचेस्टर यूनाइटेड से उन्हीं के ग्राउंड पर 8-2 से बुरी तरह हार गई थी। इस मैच के बाद से ही जोहान के लिए क्लब में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। आर्सेनल में रहते हुए उन्हें क्लब के ही फैंस के तीखे ताने झेलने पड़ते थे। कुछ पल तो ऐसे भी आए जब फैंस के ऐसे रवैया के कारण वो फील्ड पर रो दिए। जोहान एक अच्छे डिफेंडर थे, लेकिन आर्सेनल में उन्हें अक्सर अपनी पोजिशन से अलग खिलाया जाता था। इसके चलते टीम खराब प्रदर्शन करती थी, जिसका टीकरा भी जोहान पर ही फोड़ा जाता था। 2014 में हैमबर्गर एसवी में आने के बाद वो टीम के अब मुख्य खिलाड़ी हैं। वो इस जर्मन क्लब के लिए इस सीजन में 15 मैचों में खेल चुके हैं। उनका प्रदर्शन न सिर्फ अच्छा रहा है बल्कि हर गेम के साथ उसमें सुधार भी आ रहा है।