स्वानसी सिटी का ये दमदार गोलकीपर मौजूदा समय में क्लब के प्रमुख खिलाड़ियों में से एक है। लुकास फाबियानस्की आर्सेनल के साथ सात साल रहे, लेकिन सिर्फ 31 मैच ही उनके हाथ लगे। लुकास की सही काबीलियत को आर्सेनल पहचानने में पूरी तरह से विफल रही। हालांकि स्वानसी में आने के बाद उनके खेल का असली असर लोगों को दिखने लगा। टीम के मैनेजर को लेकर क्लब के भीतर चल रही कश्मकश के बीच भी लुकास अपने खेल में कोई कमी नहीं छोड़ते। लुकास पिछले सीजन में भी क्लब भी के लिए अच्छे परफॉर्मर साबित हुए थे और इस सीजन में तो जैसे वो टीम के एकलौते योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं। स्वानसी में उनके बेहतर खेल के लिए क्लब के पूर्व गोलकीपर जिमी रिमर का भी हाथ है क्योंकि वो लुकास के खेल को प्रोत्साहित करते आए हैं। लुकास ने क्लब के लिए इस सीजन में 18 मैचों में तीन क्लीन शीट्स दी हैं और कुल 55 गोल बचाए हैं। आने वाले समय में वो स्वानसी के सबसे बड़े खेलाड़ी बनें या नहीं, लेकिन एक बात तो तय है कि वो एक कीपर के तौर पर आर्सेनल से कहीं बेहतर यहां महसूस करते हैं।