5 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके समकक्ष क्रिकेटर

#4 लियोनेल मेसी और एबी डीविलियर्स

messi-and-abd-1491388827-800

लियोनेल मेसी और एबीडीविलियर्स निश्चित रूप से अपने-अपने खेलों के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। अलग-अलग खेल से होने के बावजूद भी दोनों में बहुत सामानताएं हैं। मेसी ड्रिबल कर सकते हैं, शानदार गोल कर सकते है, उसे बना सकते है। साथ ही वे अपने दमदार खेल से लोगों को आश्चर्यचकित कर देते हैं। एबीडी भी गेंद को ग्राउंड के चारों कोनों में पहुंचाते में सक्षम हैं। इसी कारण उन्हें मिसटर 360 के रूप में भी जाना जाता है। एबीडी और मेसी, मैदान में आसानी से लुभावनी लक्षों को बना सकते हैं। दोनों बहुत प्रतिभाशाली है और विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों मे से एक है। मेसी ने खुद को फॉरवर्ड, सेंटर और मिडफील्ड में खेलकर साबित किया है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्टार एबीडी ने अपने आप को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में साबित किया है। अपनी सारी उपलब्धियों, कौशल और प्रतिभा के साथ-साथ पूरी दुनिया उन्हें उनकी विनम्रता और मानवीयता के कारण बेहद प्यार करती है। इस तरह के खिलाड़ी बार-बार इस दुनिया में आने चाहिए।