पूर्व लिवरपुल स्ट्राइकर का जीवन बहुत विवादों में रहा लेकिन जीवन का उतार-चढ़ाव उन्हें कारों पर पैसे खर्च करने से नहीं रोक पाया। मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलते समय करीब £10,000 का पार्किग जुर्माना दिया था। इतना ही नहीं उनकी कारों को लगभग 30 बार पुलिस द्वारा जब्त किया गया था। इतना ही नहीं, स्ट्राइकर ने £300,000 क्लब फाइन भी भरा था। फिर भी पूर्व मैनचेस्टर सिटी स्ट्राइकर के पास कई अच्छी कारें हैं। जैसे- बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, फेरारी 458 स्पाइडर, ऑडी R8 V10 आदि।
Edited by Staff Editor