इस सूची में शामिल होने वाले एक अफ्रीकी खिलाड़ी पू्र्व चेल्सी स्ट्राइकर डिडिएर ड्रोग्बा हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उनके पास कुछ अच्छी कारें हैं। उन्होंने हमेशा अपनी छाप छोड़ी है और मैदान में अपनी तेज रफ्तार से सबको दीवाना बनाया है। उनके पास मिनी कूपर, फेरारी, मर्सिडीज एसएलआर मैक्लेरन, रेंज रोवर स्पोर्ट और पॉर्श केयेन जैसी कारें हैं।
Edited by Staff Editor