यूएफा चैम्पियंस लीग ट्रॉफी जीतना बहुत ही मुश्किल काम है और कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अपने पूरे करियर में इसके आस पास भी नही पहुंच पाते हैं। ऐसा लगता है कि डोमेस्टिक लीग टाइटल जीतना आसन है लेकिन कुछ मौकों पर चैंपियंस लीग कम चुनौती पेश करती है। कुछ खिलाडियों ने इसे जीता लेकिन वह डोमेस्टिक लीग जीतने से चूक गए। यहाँ उन खिलाडियो की सूची है, जो यूरोप के सबसे मंच पर जीत का स्वाद चखने में कामयाब रहे लेकिन डोमेस्टिक लीग में ऐसा करने से चुक गए। 1. स्टीवन जेरार्ड लिवरपूल के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड एक महान खिलाड़ी है, लेकिन लिवरपूल के साथ 17 सीजन खेलने के बाद भी वह प्रीमियर लीग नही जीत पाए। इसके बावजूद वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। एनफील्ड पर अपने समय के दौरान उन्होंने राफा बेनीटेज की देखरेख में खेलते हुए चैंपियंस लीग, दो एफए कप, तीन लीग कप, यूएफा कप और एक यूएफा सुपरकप जीता। उनकी निजी उपलब्धियों में यूएफा क्लब फुटबॉलर ऑफ़ द ‘ईयर’ , पीएफए फैन्स प्लेयर ऑफ़ द ‘ईयर’ और पीएफए प्लेयर्स प्लेयर ऑफ़ द ‘ईयर’ शामिल हैं। वह लिवरपूल के लिए 17 में से 4 सीजन में टॉप स्कोरर भी रहे और 2003 से लेकर अपने आखरी सीजन 2015 तक लिवरपूल के कप्तान भी रहे। जेरार्ड हमेशा प्रीमियर लीग के महान खिलाड़ी माने जायेंगे लेकिन वह बदकिस्मत रहे जो एक भी टाइटल नही जीत पाए। 2. जुआन माटा इस मेनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर ने चेल्सी के लिए खेलते हुए उस प्रतिष्ठित यूरोपियन ट्रॉफी को तो जीता लेकिन वह अपने पूरे करियर में डोमेस्टिक लीग टाइटल नही जीत पाए है। 2011 में करीब 23 मिलियन डॉलर में वेलेंशिया से चेल्सी आने के बाद, माटा ने अपने डेब्यू पर गोल मार कर चेल्सी को नोर्विच के ऊपर 3-1 से जीत दिलाई। वो चेल्सी के बेस्ट अटैकर्स में से एक बन सकते थे और लगातार दो साल उनके बेस्ट प्लेयर ऑफ़ थे 'ईयर' भी रहे। सबको बहुत आश्चर्य हुआ जब 2014 में उन्हें यूनाइटेड को बेच दिया गया। माटा फैन्स के चहेते खिलाड़ी थे और स्टेम्फर्ड ब्रीज में एक जाना मान चेहरा थे और जब जोज़े मौरिन्हो ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया तो अधिक लोगो ने इस फैसले का स्वागत नही किया। वह चेल्सी कि 2014-15 प्रीमियर लीग विजेता टीम का हिस्सा नहीं थे और लीग टाइटल जीतने से चूक गए मगर वह म्युनिख में उस रात मौजूद थे जब चेल्सी चैंपियंस लीग जीती उन्होंने चेल्सी के लिए खेलते हुए एफ ए कप और यूरोपा लीग भी जीता। 3. फर्नेंडो टॉरेस लिवरपूल में अपने समय के दौरान स्ट्राइकर फर्नांडो टोरेस अपने चरम पर थे। 2007 में एथलेटिको मेड्रिड से लिवरपूल में आने के बाद अपनी तेज रफ़्तार और शानदार फिनिशिंग के कारण वह प्रीमियर लीग में काफ़ी प्रभावशाली रहे।
उनका 50 मिलियन में चेल्सी जाना, उनके करियर को नयी बुलंदियों पर पहुंचा सकता था लेकिन चेल्सी के लिए खेलते हुए वह कभी भी कंसिस्टेंट परफॉर्म नही कर पाए और उन्हें चेल्सी के लिए अपना पहला गोल मारने में तीन महीने का समय लग गया। वो कभी प्रीमियर लीग टाइटल नही जीत पाए।
हलाकि वो वहा पर पूरी तरह से बेकार साबित नही हुए, उन्होंने 2012/13 सीजन में चेल्सी के लिए 23 गोल दागे और स्टेम्फर्ड ब्रिज में अपने समय के दौरान चैंपियंस लीग, एफ ए कप और यूरोपा लीग भी जीते।
इस वेल्स स्टार ने अभी तक दो चैंपियंस लीग ट्राफी जीती है लेकिन अभी भी इन्हें एक लीग टाइटल का इंतज़ार है। 2013 में रियल मेड्रिड ने इन्हें टॉटनहैम हॉटस्पर से रिकॉर्ड 85.3 मिलियन पाउंड में ख़रीदा और तब से वह रियल के लिए काफ़ी असरदार प्लेयर साबित हुए है और किसी भी सीजन में 17 से कम गोल नही मारे।
वह स्पर्स के साथ कुछ भी नही जीते लेकिन रियल मेड्रिड में साथ खेलते हुए उनकी उपलब्धियों में काफ़ी इजाफा हुआ। दो चैंपियंस लीग मेडल्स को छोड़कर उन्होंने कोपा डेल रे, सुपर कप और फीफा क्लब वर्ल्ड कप भी जीता। वह अभी तक ला लीगा नही जीते लेकिन आप सोच सकते हैं यह कुछ समय की ही बात है।
5. जेमी कैरेगर
जेमी कैरेगर अपना ज्यादा समय स्काई स्पोर्ट्स में एक्सपर्ट के रूप में बिताते है। लेकिन कुछ समय पहले तक वह लिवरपूल की टीम में डिफेंडर की भूमिका निभाते थे। वह एनफील्ड पर एक महान खिलाड़ी माने जाते है और जाहिर सी बात है, वो कभी प्रीमियर लीग नही जीत पाए।
कैरेगर अपने पूरे करियर में एक ही क्लब के लिए खेले। उन्होंने जेरार्ड के पीछे खेलते हुए, लिवरपूल को चैंपियंस लीग, दो एफ ए कप, यूएफा कप और यूएफा सुपर कप जीतने में मदद की और अपना पूरा करियर एक ही क्लब के साथ बिताया।