लिवरपूल के पूर्व कप्तान स्टीवन जेरार्ड एक महान खिलाड़ी है, लेकिन लिवरपूल के साथ 17 सीजन खेलने के बाद भी वह प्रीमियर लीग नही जीत पाए। इसके बावजूद वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है। एनफील्ड पर अपने समय के दौरान उन्होंने राफा बेनीटेज की देखरेख में खेलते हुए चैंपियंस लीग, दो एफए कप, तीन लीग कप, यूएफा कप और एक यूएफा सुपरकप जीता। उनकी निजी उपलब्धियों में यूएफा क्लब फुटबॉलर ऑफ़ द ‘ईयर’ , पीएफए फैन्स प्लेयर ऑफ़ द ‘ईयर’ और पीएफए प्लेयर्स प्लेयर ऑफ़ द ‘ईयर’ शामिल हैं। वह लिवरपूल के लिए 17 में से 4 सीजन में टॉप स्कोरर भी रहे और 2003 से लेकर अपने आखरी सीजन 2015 तक लिवरपूल के कप्तान भी रहे। जेरार्ड हमेशा प्रीमियर लीग के महान खिलाड़ी माने जायेंगे लेकिन वह बदकिस्मत रहे जो एक भी टाइटल नही जीत पाए।
Edited by Staff Editor