5 चैंपियंस लीग विजेता खिलाड़ी जो डोमेस्टिक लीग टाइटल नही जीत पाए

2. जुआन माटा
champ 2

इस मेनचेस्टर यूनाइटेड के मिडफील्डर ने चेल्सी के लिए खेलते हुए उस प्रतिष्ठित यूरोपियन ट्रॉफी को तो जीता लेकिन वह अपने पूरे करियर में डोमेस्टिक लीग टाइटल नही जीत पाए है। 2011 में करीब 23 मिलियन डॉलर में वेलेंशिया से चेल्सी आने के बाद, माटा ने अपने डेब्यू पर गोल मार कर चेल्सी को नोर्विच के ऊपर 3-1 से जीत दिलाई। वो चेल्सी के बेस्ट अटैकर्स में से एक बन सकते थे और लगातार दो साल उनके बेस्ट प्लेयर ऑफ़ थे 'ईयर' भी रहे। सबको बहुत आश्चर्य हुआ जब 2014 में उन्हें यूनाइटेड को बेच दिया गया। माटा फैन्स के चहेते खिलाड़ी थे और स्टेम्फर्ड ब्रीज में एक जाना मान चेहरा थे और जब जोज़े मौरिन्हो ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया तो अधिक लोगो ने इस फैसले का स्वागत नही किया। वह चेल्सी कि 2014-15 प्रीमियर लीग विजेता टीम का हिस्सा नहीं थे और लीग टाइटल जीतने से चूक गए मगर वह म्युनिख में उस रात मौजूद थे जब चेल्सी चैंपियंस लीग जीती उन्होंने चेल्सी के लिए खेलते हुए एफ ए कप और यूरोपा लीग भी जीता।