क्या आपने कभी अपने सोचा है कि आपके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी को रिंग के अंदर देख आपको कैसा लगेगा ? यहां हैं वो पांच खिलाड़ी जो MMA फाइटर बनकर भी बेहतर कर सकते थे ! फुटबॉल और MMA अपनी तरह में ये दोनों खेल एक दूसरे से बेहद अलग हैं। लेकिन जब दोनों एक खेल हैं, तो जाहिर है इन्हें खेलने वालों में ताकत और स्वस्थ शरीर की जरूरत होती है । लेकिन इसके बावजूद भी आजकल के खेल में आप इस बात का दावा नहीं कर सकते, कि कौनसा खिलाड़ी एक शानदार MMA फाइटर बन पाएगा । लेकिन अपवाद हमेशा से इंसानी जिंदगी का हिस्सा रहे हैं, और फुटबॉल इससे अलग नहीं है । आप इस खेल में निश्चित तौर से ऐसे खिलाड़ियों को चुन सकते हैं, जो MMA फाइटर बनने के लिए तैयार से नजर आते हें । हमने आज के दौर में खेलने वाले पांच ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जो अपने शरीर, अपने स्वभाव के लिहाज से फुटबॉल के बाद MMA फाइटर के तौर पर अपना करियर शुरू कर सकते हैं । इस लिस्ट को बनाते हुए हमने सिर्फ खिलाड़ियों के व्यक्तित्व पर नजर रखी, न की एक फाइटर के तौर पर उनके कौशल पर । ये लिस्ट हमने सिर्फ आपके मनोरंजन के लिए बनाई है और इसलिए हम चाहते हैं कि आप इस लिस्ट को उसी अंदाज में पढ़ें । तो आइये शुरूआत करते हैं पहले खिलाड़ी के साथ । . #1 लाटन इब्राहिमोविक 6 फीट 5 इंच और 209 पाउंड के वजन के ये खिलाड़ी हैं स्वीडन के लाटन इब्राहिमोविक, फिलहाल मैनचेस्टर युनाइटेड का हिस्सा हैं लेकिन युरोप के अधिकतर क्लब का हिस्सा बनकर इन्होंने पूरे युरोप भर में लगभग हर बड़ी ट्रॉफी अपने नाम की है । अब 35 साल की उम्र में ये खिलाड़ी अपने नाम मैनचेस्टर युनाइटेड की तरफ से पहला प्रीमीयर लीग खिताब जीतना चाहता है । अलग-अलग लीग को एजेक्स, इंटर मिलान, बार्सिलोना, एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मन की टीमों से खेलते हुए, उन्होंने अपने नाम किया और इंग्लैंड में भी उन्हें एक शानदार शुरूआत मिली है, लीग चैंपियन, लेस्सिटर सिटी के खिलाफ उनका विजयी गोल और पहले सात मुकाबलों में 4 गोल, ये उनकी कामयाबी के किस्सों में एक और मुहर है। लेकिन इसके साथ-साथ ज्लाटन एक शानदार MMA फाइटर भी साबित हों सकते हैं । उनकी शाररिक बनावट किसी फाइटर से अलग नहीं है, बस उन्हें कुछ चाहिए तो वो है उनका आत्मविश्वास और उसके साथ-साथ साहस, ये दोनों चीजें उन्हें अपने विरोधी के खिलाफ बेहतर साबित करने की क्षमता रखती हैं । इसके साथ-साथ MMA फाइटर के तौर पर उनका पक्ष ये बात भी रखती है कि वो टाइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट चैंपियन हैं, और वो इसका काफी लंबे समय अभ्यास भी करते आ रहे हैं। उनके पास कद है, कौशल है, मानसिकता है और जाहिर सी बात है एक MMA फाइटर का हर गुण उनके अंदर नजर आता है। #2 डिएगो कोस्टा प्रीमीयर लीग के टॉप स्कोरर डिएगो कोस्टा का जिक्र करें तो उनको देखकर ही ये बताया जा सकता है कि वो कभी भी किसी लड़ाई के हालात से पीछे नहीं हटेंगे, इसके अलावा ये जरूर देखने को मिलता है कि वो ऐसे मौकों की शुरूआत कई बार करते हैं, शायद उन्हें इनमें काफी मजा आता है । .चेल्सी का ये फॉरवर्ड खिलाड़ी एक लंबी रेप शीट के साथ इंग्लैंड आया था और वहां भी 2014 से लेकर अबतक इस खिलाड़ी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला । इस सीजन में कोस्टा अपने क्लब और देश दोनों के लिए शानदार प्रदर्शन करते आएं हैं । 7 लीग मुकाबलों में वो 6 गोल दाग चुके हैं, और वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच में वो स्पने के लिए 3 गोल दाग चुके हैं । 6 फीट 2 इंच का कद और वजन 178 पाउंड, अपनी कद काठी के लिहाज से वो एक MMA फाइटर न लगें, लेकिन अपने स्वभाव और मैदान पर उनकी आदतों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये खिलाड़ी MMA फाइटर आसानी से बन सकता है । कोस्टा ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वो अपने बचपन के दिनों से ही ब्रजील की सड़कों पर लड़ते रहे हैं, और अब उनकी इसी लड़ाकू प्रवृत्ति को देखकर ये आसानी से कहा जा सकता है कि ये खिलाड़ी फुटबॉल के बाद भी एक शानदार MMA फाइटर बन सकता है। #3 हल्क एक और खिलाड़ी जो की ब्राजील से ही है, वो भी अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए ही जाना जाता है, अपने नाम के बाद औऱ इस तरह के व्यहवार के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये खिलाड़ी कितना ताकतवर होगा । इस खिलाड़ी का नाम वैसे गिवानिल्डो वियेरा डी सोसा है. लेकिन 30 साल के इस खिलाड़ी को लू फैरिग्नो की वहज से ‘हल्क’ के नाम से जाना जाता है दरसल लू ने 1970 से 1980 के दौर में हल्क के किदरदार को पर्दे पर जिया था, डी सोसा पर लू के इसी अभिनय ने काफी प्रभाव डाला, और इसलिए इस खिलाड़ी को हर कोई, हल्क नाम से बुलाता है । कोस्टा की ही तरहं कद काठी में हल्क औसत ही हैं, 5 फीट 11 इंच का ये खिलाड़ी 187 पाउंड का है । लेकिन सिर्फ इसलिए, ये सोचना बेवकूफी होगी कि कई डिफेंडर्स ऐसे में उनको आसानी से पछाड़ देते होंगे, ताकत की बात की जाए तो फुटबॉल के मैदान में बहुत कम ऐसे हैं जो इस खिलाड़ी के बराबर नजर आते हों । ये खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन फुटबॉल के मैदान पर करता आया है, बात चाहे देश की हो या फिर क्लब की । 5 सीजन पोर्टो के साथ खेलने के बाद जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग के लिए इस खिलाड़ी ने 4 साल तक खेला। अब ऐसे में उनकी ताकत और क्षमता को देखते हुए ये तो आसानी से कहा ही जा सकता है कि ये खिलाड़ी अगर MMA फाइटर के तौर पर फुटबॉल के बाद एक नए करियर की सोच रहा है तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होगी।
4 एडीबायो एकिनफेन्वा
‘द बीस्ट’ के नाम से जाने, जाने वाले वीकॉम्बी वेंडर्स के स्ट्राइकर एडीबायो एकिनफेन्वा MMA फाइटर या फिर आसानी से एक WWE के रेसलर भी बन सकते हैं। 5 फीट 11 इंच और 224 पाउंड का 34 वर्षीय ये खिलाड़ी काफी तेज है। अपने मजबूत और ताकतवर शरीर के बाद भी ये खिलाड़ी जिस प्यार और मजाकिया तरीके से अपने फैन्स से मिलता है वो निश्चित तौर पर सराहनीय है। इंग्लैंड में जन्मे इस खिलाड़ी का मजाकिया रूप तबभी सामने आया था जब AFC विंबलडन ने गर्मियों के समय इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया, और इस खिलाड़ी ने वहां मैनेजर को “हिट मी ऑन व्हाट्सएप” करने को कहा, ये घटना वीकॉम्बी में जुड़ने से पहले की है जो काफी चर्चा में भी आई थी। उन्हें थोड़े समय के लिए इंग्लैंड में सैम एलरडाइस के अंडर भी खेलने का मौका मिला था, लेकिन उसके लिए ये शर्त रखी गई थी कि वो मुकाबले से पहले खाने के तौर पर चिकन बाटेंगे। एकिनफेन्वा अगर MMA ज्वाइन करते हैं तो निश्चित तौर सबसे बेहतरीन और मजाकिया फाइटर होंगे। #5 पेपे अब बात हम जिस खिलाड़ी की करने जा रहे हैं वो रियाल मैड्रिड का डिफेंडर है, ये खिलाड़ी लड़ाई को देखते हुए उतना प्रभावशाली तो नहीं लगता, लेकिन जब बात लड़ाई कि की जाए तो ऐसा लगता है जैसे इस खिलाड़ी को लड़ाई नाम के शब्द से प्यार है । ये मैदान पर उनके उग्र और कठोर व्यहवार को देखकर कोई भी बता सकता है । खेल से जुडे सभी खिलाड़ियों को इस बात का भी पता है कि इस खिलाड़ी से पंगे लेना खुद उनके लिए सही बात नहीं । रियाल मैड्रिड का ये डिफेंडर 33 साल का है और सेंटर बैक में खेलते हुए ये खिलाड़ी अबभी सबसे शानदार डिफेंडर्स में से एक है, इस बात में कोई दोराय नहीं । अपने शानदार खेल की बदौलत ये खिलाड़ी इसी साल अपने देश पूर्तगाल को पहली बार यूरोपियन चैंपियन भी बना चुका है । तो वहीं लॉस ब्लैंकॉस के लिए ये खिलाड़ी चैंपियंस लीग भी जीत चुका है, जहां रियल मैड्रिड ने एटलेटिको मैड्रिड को हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था । लेकिन इतनी कामयाबी के बाद भी इस खिलाड़ी के करियर में कई भीषण और गहरे दाग लगे हैं, जो इस खिलाड़ी के शानदार करियर पर धब्बे लगा रहे हैं, और इन सब में सबसे बुरा वो किस्सा है जहां पेपे ने गेटाफे के जावी कैसक्यूरो को एक मैच के दौरान लात मार दी थी, जिसके बाद उन्हें रेड कार्ड दे दिया गया था । पेपे ने पहले कैसक्यूरो को धक्का दिया जिससे कैसक्यूरो गिर गए लेकिन पेपे का गुस्सा इतने से भी शांत नहीं हुआ, और इसलिए पेपे ने कैसक्यूरो को दो बार लात मारी, जिसके बाद उनके अपने टीममेट ने उन्हें ऐसा करने से रोका । अब ऐसे में अगर पेपे अपने इस गुस्से को MMA तक लेकर पहुंच गए, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि वो वहां सफलता के नए कीर्तीमान स्थापित कर सकते हैं।