प्रीमीयर लीग के टॉप स्कोरर डिएगो कोस्टा का जिक्र करें तो उनको देखकर ही ये बताया जा सकता है कि वो कभी भी किसी लड़ाई के हालात से पीछे नहीं हटेंगे, इसके अलावा ये जरूर देखने को मिलता है कि वो ऐसे मौकों की शुरूआत कई बार करते हैं, शायद उन्हें इनमें काफी मजा आता है । .चेल्सी का ये फॉरवर्ड खिलाड़ी एक लंबी रेप शीट के साथ इंग्लैंड आया था और वहां भी 2014 से लेकर अबतक इस खिलाड़ी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला । इस सीजन में कोस्टा अपने क्लब और देश दोनों के लिए शानदार प्रदर्शन करते आएं हैं । 7 लीग मुकाबलों में वो 6 गोल दाग चुके हैं, और वर्ल्ड कप क्वालीफाइंग मैच में वो स्पने के लिए 3 गोल दाग चुके हैं । 6 फीट 2 इंच का कद और वजन 178 पाउंड, अपनी कद काठी के लिहाज से वो एक MMA फाइटर न लगें, लेकिन अपने स्वभाव और मैदान पर उनकी आदतों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये खिलाड़ी MMA फाइटर आसानी से बन सकता है । कोस्टा ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वो अपने बचपन के दिनों से ही ब्रजील की सड़कों पर लड़ते रहे हैं, और अब उनकी इसी लड़ाकू प्रवृत्ति को देखकर ये आसानी से कहा जा सकता है कि ये खिलाड़ी फुटबॉल के बाद भी एक शानदार MMA फाइटर बन सकता है।