5 फुटबॉल खिलाड़ी जो MMA में भी महान हो सकते थे !

ibrahimovic-taekwondo-1476512556-800
# 3 हल्क
hulk-brasil-1476512617-800

एक और खिलाड़ी जो की ब्राजील से ही है, वो भी अपने गुस्सैल स्वभाव के लिए ही जाना जाता है, अपने नाम के बाद औऱ इस तरह के व्यहवार के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये खिलाड़ी कितना ताकतवर होगा । इस खिलाड़ी का नाम वैसे गिवानिल्डो वियेरा डी सोसा है. लेकिन 30 साल के इस खिलाड़ी को लू फैरिग्नो की वहज से ‘हल्क’ के नाम से जाना जाता है दरसल लू ने 1970 से 1980 के दौर में हल्क के किदरदार को पर्दे पर जिया था, डी सोसा पर लू के इसी अभिनय ने काफी प्रभाव डाला, और इसलिए इस खिलाड़ी को हर कोई, हल्क नाम से बुलाता है । कोस्टा की ही तरहं कद काठी में हल्क औसत ही हैं, 5 फीट 11 इंच का ये खिलाड़ी 187 पाउंड का है । लेकिन सिर्फ इसलिए, ये सोचना बेवकूफी होगी कि कई डिफेंडर्स ऐसे में उनको आसानी से पछाड़ देते होंगे, ताकत की बात की जाए तो फुटबॉल के मैदान में बहुत कम ऐसे हैं जो इस खिलाड़ी के बराबर नजर आते हों । ये खिलाड़ी लगातार शानदार प्रदर्शन फुटबॉल के मैदान पर करता आया है, बात चाहे देश की हो या फिर क्लब की । 5 सीजन पोर्टो के साथ खेलने के बाद जेनिट सेंट पीटर्सबर्ग के लिए इस खिलाड़ी ने 4 साल तक खेला। अब ऐसे में उनकी ताकत और क्षमता को देखते हुए ये तो आसानी से कहा ही जा सकता है कि ये खिलाड़ी अगर MMA फाइटर के तौर पर फुटबॉल के बाद एक नए करियर की सोच रहा है तो इसमें किसी को हैरानी नहीं होगी।

Edited by Staff Editor