4 एडीबायो एकिनफेन्वा
‘द बीस्ट’ के नाम से जाने, जाने वाले वीकॉम्बी वेंडर्स के स्ट्राइकर एडीबायो एकिनफेन्वा MMA फाइटर या फिर आसानी से एक WWE के रेसलर भी बन सकते हैं। 5 फीट 11 इंच और 224 पाउंड का 34 वर्षीय ये खिलाड़ी काफी तेज है। अपने मजबूत और ताकतवर शरीर के बाद भी ये खिलाड़ी जिस प्यार और मजाकिया तरीके से अपने फैन्स से मिलता है वो निश्चित तौर पर सराहनीय है। इंग्लैंड में जन्मे इस खिलाड़ी का मजाकिया रूप तबभी सामने आया था जब AFC विंबलडन ने गर्मियों के समय इस खिलाड़ी को रिलीज कर दिया, और इस खिलाड़ी ने वहां मैनेजर को “हिट मी ऑन व्हाट्सएप” करने को कहा, ये घटना वीकॉम्बी में जुड़ने से पहले की है जो काफी चर्चा में भी आई थी। उन्हें थोड़े समय के लिए इंग्लैंड में सैम एलरडाइस के अंडर भी खेलने का मौका मिला था, लेकिन उसके लिए ये शर्त रखी गई थी कि वो मुकाबले से पहले खाने के तौर पर चिकन बाटेंगे। एकिनफेन्वा अगर MMA ज्वाइन करते हैं तो निश्चित तौर सबसे बेहतरीन और मजाकिया फाइटर होंगे।