अब बात हम जिस खिलाड़ी की करने जा रहे हैं वो रियाल मैड्रिड का डिफेंडर है, ये खिलाड़ी लड़ाई को देखते हुए उतना प्रभावशाली तो नहीं लगता, लेकिन जब बात लड़ाई कि की जाए तो ऐसा लगता है जैसे इस खिलाड़ी को लड़ाई नाम के शब्द से प्यार है । ये मैदान पर उनके उग्र और कठोर व्यहवार को देखकर कोई भी बता सकता है । खेल से जुडे सभी खिलाड़ियों को इस बात का भी पता है कि इस खिलाड़ी से पंगे लेना खुद उनके लिए सही बात नहीं । रियाल मैड्रिड का ये डिफेंडर 33 साल का है और सेंटर बैक में खेलते हुए ये खिलाड़ी अबभी सबसे शानदार डिफेंडर्स में से एक है, इस बात में कोई दोराय नहीं । अपने शानदार खेल की बदौलत ये खिलाड़ी इसी साल अपने देश पूर्तगाल को पहली बार यूरोपियन चैंपियन भी बना चुका है । तो वहीं लॉस ब्लैंकॉस के लिए ये खिलाड़ी चैंपियंस लीग भी जीत चुका है, जहां रियल मैड्रिड ने एटलेटिको मैड्रिड को हराकर इस ट्रॉफी को अपने नाम किया था । लेकिन इतनी कामयाबी के बाद भी इस खिलाड़ी के करियर में कई भीषण और गहरे दाग लगे हैं, जो इस खिलाड़ी के शानदार करियर पर धब्बे लगा रहे हैं, और इन सब में सबसे बुरा वो किस्सा है जहां पेपे ने गेटाफे के जावी कैसक्यूरो को एक मैच के दौरान लात मार दी थी, जिसके बाद उन्हें रेड कार्ड दे दिया गया था । पेपे ने पहले कैसक्यूरो को धक्का दिया जिससे कैसक्यूरो गिर गए लेकिन पेपे का गुस्सा इतने से भी शांत नहीं हुआ, और इसलिए पेपे ने कैसक्यूरो को दो बार लात मारी, जिसके बाद उनके अपने टीममेट ने उन्हें ऐसा करने से रोका । अब ऐसे में अगर पेपे अपने इस गुस्से को MMA तक लेकर पहुंच गए, तो यह कहना गलत नहीं होगा कि वो वहां सफलता के नए कीर्तीमान स्थापित कर सकते हैं।