मौजूदा समय में मैनचेस्टर यूनाइटेड को अपना कमजोर डिफेंस काफी सता रहा है। इसका कारण है चोट से जूझ रहे कई सेंटर-बैक और लेफ्ट-बैक पोजिशन के खिलाड़ी। इसी के चलते मोर्हिनो के स्वॉड के पास इस समय डिफेंस में कोई लीडर नहीं है। एक तरफ पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करने वाले क्रिस स्मॉलिंग इस सीजन में फीके नजर आ रहे हैं,तो दूसरी ओर एरिक बेली शुरू में बेहतर खेल दिखाने के बाद चोट के कारण बाहर कर दिए गए। वहीं ‘ब्लाइंड’,‘रोजो’ और ‘जोन्स’ में से कोई भी सेंट्रल डिफेंडिंग पर खेलने में महिर नहीं है। ऐसे में जरा सोचिए मोर्हिनो के पास अगर ‘गेरार्ड पीके’ जैसा दिग्गज खिलाड़ी मौजूद होता तो। दुनिया के सबसे सफल डिफेंडरों में गिने जाने वाले पीके, स्मॉलिंग और बेली के साथ मिलकर दमदार दीवार की तरह जमे रहते। पीके के जबरदस्त हुनर से मोर्हिनो अपने रियाल मैड्रिड के दौर से ही वाकिफ रहे हैं। मैन्यू में रहते हुए पीके ने चार सीजन खेले थे। मौजूदा समय में हर टीम उनके जैसा सेंट्रल डिफेंडर जरूर रखना चाहेगी।