इन 5 वजहों के चलते रोनाल्डो को हमेशा बतौर 'सेंटर फॉर्वर्ड' खेलना चाहिए

#4 रियाल मैड्रिड, टीम की दूसरी पोजिशंस को स्ट्रॉन्ग करने की ओर सोच सकता है

Club America v Real Madrid - FIFA Club World Cup Semi Final

रोनाल्डो सेंटर फॉर्वर्ड पर ऐसे खिलाड़ी हैं जिनको लेकर टीम मैनेजमेंट को ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। वो बेहतरीन फॉर्म में हैं, स्ट्राइकर के तौर पर काफी अनुभवी हैं और सभी साथी खिलाड़ियों के खेल को अच्छे से समझते भी हैं। इसके चलते रियाल मैड्रिड के मैनेजमेंट को टीम के फॉर्वर्ड को लेकर किसी तरह के खास बदलाव करने की जरूरत नहीं है। ऐसे में क्लब दूसरी पोजिशंस पर खेलने वाले अन्य खिलाड़ियों पर काम कर सकता है। जैसे कि अपने डिफेंस या सेंटर बैक के लिए नए खिलाड़ियों को साइन करने की योजना बना सकता है। ऐसे में अगर ‘मेसुत ओज़िल’ जैसा बेहतरीन मिड फील्डर और विंगर मैड्रिड साइन कर लेती है तो टीम को काफी ताकत मिलेगी।